मुंबई: रणबीर कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वह गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने जहां राज कपूर की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। रणबीर कपूर ने इस मौके पर बताया कि वह अपनी बेटी को दादा राज कपूर का गाना सुनाते हैं, ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार..’ राहा द्वारा सुना गया पहला गीत है। इतना ही नहीं उन्होंने आलिया भट्ट के उस दिलचस्प सवाल का भी जिक्र किया जब आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से पूछा था किशोर कुमार कौन है।
गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में रणबीर कपूर पहुंचे और यहां पर उन्होंने अपने दादा राज कपूर को लेकर ढेर सारी बातें की। उन्होंने बताया कि 13 से 15 दिसंबर तक राज कपूर की फिल्म इस आयोजन में दिखाई जाएगी जो बहुत जरूरी है, क्योंकि आजकल के बच्चे पुराने कलाकारों को भूल गए हैं और इस माध्यम से उन्हें उन कलाकारों को पहचानने का मौका मिलेगा। बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने दिलचस्प किस्सा सुनाया और यह बताया कि जब मेरी आलिया से पहली बार मुलाकात हुई थी तो उन्होंने मुझसे पूछा था किशोर कुमार कौन हैं? यही जीवन का चक्र है कलाकार भुला दिए जाते हैं और नए कलाकार आते हैं। यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें।
ये भी पढ़ें- एआर रहमान के सपोर्ट में उतरी सायरा बानो, बताई तलाक की असली वजह
बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने आगे बताया कि वह अपनी बेटी राहा को अपने दादा राज कपूर का गाना सुनते हैं। राहा का पहला गाना जो उन्होंने सुना वह था राज कपूर की फिल्म का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार’ था। उनका यह मानना है कि ऐसा करने से नई जनरेशन को पुराने कलाकारों के बारे में भी जानकारी मिलती है, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह गाना उनका फेवरेट गाना है क्योंकि उसके लिरिक्स बहुत साधारण है और आसान भाषा में जिंदगी के फलसफे को बयां करते हैं। इसलिए पुराने गाने सुनना और समझना बेहद जरूरी है। रणबीर कपूर के काम की अगर बात करें तो वह फिलहाल अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’, ‘वेकअप सीड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। संजय दत्त पर बनी उनकी फिल्म संजू में उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया था।