गेम चेंजर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, फिल्म के मेकर्स पर 350 जूनियर आर्टिस्टों की पेमेंट न देने का आरोप लगा है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
क्या है पूरा मामला?
बता दें, गुंटूर पुलिस स्टेशन में एक कलाकार तरुण ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि फिल्म की शूटिंग के लिए 350 जूनियर आर्टिस्ट को हैदराबाद भेजा गया था, लेकिन उनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक शंकर और प्रोड्यूसर दिल राजू से इस मामले पर गौर करने और बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की है। हालांकि, स्वर्गम शिवा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलुगु स्क्राइब के हवाले से बताया गया है कि गुंटूर और विजयवाड़ा से आए इन 350 जूनियर आर्टिस्टों को 1200 रुपये प्रति व्यक्ति देने का वादा को-डायरेक्टर स्वर्गम शिवा ने किया था, लेकिन फरवरी के आखिर तक भी उन्हें पैसे नहीं दिए गए।
इस मामले के सामने के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, अभी फिल्म की टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है औ अगर बयान सामने आता है, तो शायद उनका पक्ष भी विवाद पर पता चल पाएगा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म के बारे में
मामलू हो, गेम चेंजर के डायरेक्शन की जिम्मेदारी शंकर ने निभाई है। इसमें राम चरण ने डबल रो प्ले किया, जो राम नंदन और अप्पन्ना नाम के किरदार में दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी एक IAS अधिकारी राम नंदन की है, जो चुनावी राजनीति में भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 400 करोड़ से ज्यादा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बड़ा धमाल नहीं मचाया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबकि, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 131.17 करोड़ और वर्ल्डवाइड 186.25 करोड़ की कमाई की।