ससुराल वाले पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Sunita Ahuja On Govinda Family: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ समय पहले तलाक की अफवाहों ने दोनों की लाइफ को सुर्खियों में ला दिया था, लेकिन दोनों ने बार-बार साफ किया कि वे साथ हैं। अब सुनीता ने अपनी लेटेस्ट वीडियो व्लॉग में तलाक, अफेयर और अपने निजी जीवन को लेकर कई बातें साझा की।
सुनीता ने बताया कि गोविंदा के परिवार के कुछ लोग उन्हें और उनके पति को खुश नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा, “इनके परिवार में लोग हमें साथ में खुश नहीं देखना चाहते। उन्हें लगता है कि हमारा परिवार इतना खुश क्यों है, जबकि उनके अपने बीवी-बच्चे मर गए हैं। गोविंदा अच्छे लोगों के साथ समय नहीं बिताते, और जैसा इंसान के साथ रहोगे, वैसा बन जाओगे। मेरे दोस्त मेरे बच्चे हैं, यही मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।”
अफवाहों के बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा कि वह और गोविंदा 15 साल से अलग घरों में रहते हैं। “हम आमने-सामने रहते हैं, लेकिन आना-जाना तो होता रहता है। जो अच्छी औरत को दुख देगा, वह कभी सुखी नहीं रहेगा। मैंने अपनी पूरी जिंदगी गोविंदा को दी है और आज भी उतना ही प्यार करती हूं। इन अफवाहों से परेशान जरूर होती हूं, लेकिन मेरे पास मेरे बच्चे हैं, इसलिए मैं मजबूत हूं।”
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने धनश्री वर्मा के लिए खुलवाई साड़ी की दुकान, मनीषा रानी के साथ भेजी ये खास गिफ्ट
जब संभावना सेठ ने सुनीता से पूछा कि क्या अब उन्हें सच पता कर लेना चाहिए, तो सुनीता ने जवाब दिया कि इंसान को झूठ बोलने की आदत हो गई है। “झूठ पे झूठ बोलते जाते हैं। उम्र इतनी हो गई है, बच्चे बड़े हो गए हैं, फिर भी लोग यही कर रहे हैं।”
कई दिनों तक चली अफवाहों के बाद गणेश चतुर्थी पर सुनीता और गोविंदा एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने एक बार फिर तलाक की अफवाहों को नकारा और साथ में गणेश उत्सव में शामिल होकर अपने रिश्ते की पुख्ता छवि पेश की। सुनीता के खुलासे ने यह साबित किया कि अफवाहों के बावजूद वह अपने परिवार और बच्चों के लिए मजबूत हैं और अपने पति के साथ रिश्ते को लेकर स्पष्ट हैं।