समर की आत्मा देगी बड़ा हिंट
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ हमेशा ही अपने ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों का ध्यान खींचता है। हर एपिसोड में आने वाला नया मोड़ फैंस को चौंका देता है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी पर एक बार फिर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है। जहां एक तरफ अनुपमा अपनी बेटियों और दोस्तों के साथ गर्ल्स ट्रिप पर निकलेगी, वहीं दूसरी तरफ रास्ते में घटने वाली घटनाएं उसकी दुनिया ही बदल देंगी।
अब तक की कहानी में देखा गया कि अनुपमा और उसका परिवार गर्ल्स ट्रिप प्लान करता है। इस दौरान पराग ख्याति को राही और माही के साथ जाने के लिए कहता है, जिससे वसुंधरा नाराज हो जाती है। हालांकि बापूजी और तोषु घर की जिम्मेदारियां संभाल लेते हैं। वहीं प्रार्थना भी अनुपमा के साथ जाने की जिद करती है।
रास्ते में राही अकेले बाथरूम जाने निकलती है, जहां एक शख्स उसके साथ बद्तमीजी करता है। गुस्से में जब राही उस पर भड़कती है तो वह आदमी हमला करने की कोशिश करता है। तभी अनुपमा और उसका गैंग वहां पहुंचकर उस शख्स को सबक सिखाते हैं और उसे भागने पर मजबूर कर देते हैं। इस घटना के बाद अनुपमा और राही के बीच पैचअप हो जाएगा और दोनों का रिश्ता फिर से सुधर जाएगा।
आगे की कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा को रास्ते में अपने बेटे समर की आत्मा दिखाई देती है। समर अनुपमा को बताता है कि उसकी मौत अनुज की वजह से नहीं हुई थी। ये सुनकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है। समर उसे आने वाले बड़े खतरे के बारे में चेतावनी भी देता है। जैसे ही अनुपमा समर की बातों को समझने की कोशिश करती है, अचानक बस का एक्सीडेंट हो जाता है। इस हादसे में अनुपमा समेत सभी औरतें बुरी तरह घायल हो जाती हैं। माहौल डर और अफरातफरी में बदल जाता है।
इस एक्सीडेंट के बाद प्रार्थना की हालत सबसे ज्यादा बिगड़ जाती है। अनुपमा उसे अस्पताल ले जाती है, जहां डॉक्टर बताते हैं कि प्रार्थना का मिसकैरेज हो गया है। यह खबर सुनकर अनुपमा टूट जाती है और उसे एहसास होता है कि समर ने जिस खतरे की चेतावनी दी थी, वही सच्चाई बन गई। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन, ड्रामा और सस्पेंस का पूरा डोज मिलने वाला है।