यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड गिरफ्तार, फोटो- सोशल मीडिया
Kauru Stampede Updates: तमिलनाडु के करूर में चुनावी रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ के बाद यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड को भ्रामक वीडियो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी। TVK के शीर्ष नेताओं के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज हुआ है।
तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) नेता विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ के बाद राज्य भर में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है। इस हादसे में 41 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद अब पुलिस ने यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड को सोशल मीडिया पर अपमानजनक और भ्रामक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही TVK के कई शीर्ष नेताओं के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारियों के अनुसार, यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड द्वारा डाला गया हालिया वीडियो अशांति फैला सकता था और उसमें कई भ्रामक सूचनाएं थीं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी पोस्ट पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गेराल्ड को करूर टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
यूट्यूबर की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद TVK के महासचिव एन. आनंद उर्फ ‘बुस्सी’ आनंद, राज्य संयुक्त सचिव निर्मल कुमार और करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझगन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई। इन पर लापरवाही से मौत, सार्वजनिक आदेश की अवहेलना सहित भारतीय दंड संहिता की पांच धाराएं लगाई गई हैं। मथियाझगन को पहले ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करूर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। उन्होंने कहा, “इस घटना की पूरी जवाबदेही तय की जाएगी। राज्य सरकार भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए भीड़ प्रबंधन के नए दिशानिर्देश तैयार कर रही है।”
AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रशासन भीड़ नियंत्रण में विफल रहा और निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने स्वतंत्र निगरानी तंत्र और पारदर्शी जांच की मांग की है। TVK प्रमुख विजय ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए 20 लाख रुपये प्रति परिवार मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा, “जांच में हम पूरी तरह सहयोग करेंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।”
यह भी पढ़ें: बेटी ने छोड़ा साथ… तो राजा भैया के साथ आया बेटा, बहन राघवी के आरोपों पर दिया मुंहतोड़ जवाब
करूर की भगदड़ ने तमिलनाडु की राजनीति को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट और आयोजनों की लापरवाही ने कई सवाल खड़े किए हैं। सरकार अब जनसभा सुरक्षा के लिए सख्त गाइडलाइंस तैयार कर रही है, वहीं विपक्ष उत्तरदायित्व और पारदर्शिता की मांग कर रहा है।