
धर्मेंद्र के हाथों केक खाना बना जिंदगी का यादगार पल, राकेश बेदी ने 'ही-मैन' की खासियत बताई
Rakesh Bedi Tribute Dharmendra: महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरा फिल्म जगत शोक में डूबा हुआ है। अभिनेता को याद करते हुए उनके सहकर्मी और फैंस सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में, टीवी और फिल्म एक्टर राकेश बेदी ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक बेहद खूबसूरत और दिल छू लेने वाला किस्सा सुनाया और बताया कि ‘ही-मैन’ की सबसे बड़ी खासियत क्या थी।
राकेश बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र को भावभीनी विदाई देते हुए उनके सरल स्वभाव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धर्म जी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वह जिससे भी मिलते थे, उसे तुरंत अपना बना लेते थे।
राकेश बेदी ने धर्मेंद्र के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए कहा कि वह इतने सरल थे कि सामने वाला तुरंत महसूस करता था कि “ये मेरा अपना आदमी है, मुझसे बहुत प्यार करता है, मेरे सिर पर हाथ रखेगा, मेरी सरपरस्ती करेगा।” उन्होंने आगे कहा, “इतना खुला दिल और इतना प्यार वो हर किसी को बांटते थे, जैसे सारी दुनिया उनकी अपनी हो।” राकेश बेदी ने कहा कि धर्मेंद्र एक ग्रेट मैन थे और उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
ये भी पढ़ें- IFFI के मंच पर छलका रवि दुबे का दर्द, बोले- फंडिंग के कारण अधूरे रह जाते हैं अच्छे प्रोजेक्ट
राकेश बेदी ने साल 2024 में आई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की शूटिंग के दौरान का एक यादगार किस्सा साझा किया। इस फिल्म में शाहिद कपूर उनके बेटे और धर्मेंद्र उनके पिता (जय सिंह अग्निहोत्री) का रोल निभा रहे थे।
केक का इंतजाम: शूटिंग के बीच राकेश बेदी का जन्मदिन आ गया। धर्मेंद्र ने कहा कि केक वह मंगवाएंगे, हालाँकि प्रोडक्शन ने कहा कि केक उनकी तरफ से आएगा।
यादगार पल: जब केक आया तो धर्मेंद्र ने खुद पूरी यूनिट को इकट्ठा किया और राकेश बेदी से केक कटवाया। फिर बड़े प्यार से उन्हें केक खिलाया और खुद उनके हाथ से खाया। राकेश बेदी ने कहा कि वह पल उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन गया।
यह किस्सा धर्मेंद्र की सादगी और अपने सहकर्मियों के प्रति उनके खुले दिल को दर्शाता है। धर्मेंद्र ने न सिर्फ राकेश बेदी के किरदार के पिता की भूमिका निभाई, बल्कि असल जिंदगी में भी उन्होंने एक बड़े संरक्षक और प्यारे दोस्त की तरह उनका दिल जीत लिया।






