मनोज बाजपेयी, प्रियामणि (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Family Man 3 Series: अभिनेत्री प्रियामणि जल्द ही फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन-3 में नजर आएंगी। इस बार वह फिर से मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। उनकी वापसी से फैंस काफी उत्साहित हैं और उनके किरदार के नए रूप को देखने की भी बेसब्री है।
दरअसल हाल ही में, उन्होंने मीडिया के साथ एक विशेष बातचीत में प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि मनोज के सामने एक्टिंग करना अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है। प्रियामणि ने कहा, “मनोज सर की एक्टिंग इतनी शानदार है कि उनके सामने हर कलाकार को पूरी तैयारी और ज़ोर लगाना पड़ता है। हमें हर टेक से पहले पूरी तैयारी करनी होती है, लेकिन आपको हमेशा सतर्क रहना होता है क्योंकि कभी भी सरप्राइज मिल सकता है।”
प्रियामणि ने अपने किरदार सुचि के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके किरदार में कोई नकारात्मक पहलू नहीं है और सुचि के नजरिए से वह पूरी तरह जायज है। प्रियामणि ने बताया कि सुचि चाहती है कि उसे सुना जाए, उसका महत्व समझा जाए और उसके आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में बातचीत हो। इस किरदार ने उन्हें भी बहुत कुछ सिखाया है।
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस बार सुचि के अपराधबोध या तनाव के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, लेकिन यह किरदार इस सीजन में और निखरा हुआ है। कई सीन में आप इस नए अंदाज को देख पाएंगे। सीजन 3 रिलीज होने के बाद सब समझ आएगा।”
ये भी पढ़ें- रिश्तों में दरार के बावजूद ईशा देओल ने एक्स हस्बैंड भरत को किया बर्थडे विश, लिखा दिल छूने वाला मैसेज
प्रियामणि इस सीरीज में सुचित्रा तिवारी के रूप में वापसी कर रही हैं। इस बार उनका किरदार और भी गहराई वाला और प्रभावशाली दिखेगा। सीरीज के निर्माता राज और डीके ने इसे बनाया है, और इसमें मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। आपको बता दें, सीजन-3 का नया हिस्सा अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की संभावना दीपावली के आसपास बताई जा रही है। फैंस को प्रियामणि और मनोज बाजपेयी की केमिस्ट्री, सुचि के किरदार का नया रंग और थ्रिलिंग कहानी देखने को मिलने वाली है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)