लगा करियर खत्म हो गया, मनोज बाजपेयी ने बताया फिर कैसे हुआ जादू का अनुभव
Manoj Bajpayee in Kainchi Dham: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में गिने जाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि उन्हें एक समय यह लगने लगा था कि अब उनका करियर खत्म हो गया है। लेकिन फिर एक जादू हुआ और चीजें बदल गई।
मनोज बाजपेयी ने नीम करोली बाबा के कैंची धाम का जिक्र किया और बताया वहां जाना उनके लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और उन्हें वहीं से जुगनुमा फिल्म का आईडिया मिला। दरअसल जुगनुमा फिल्म की वजह से मनोज बाजपेयी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई है और फिल्म की काफी तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें- ‘तीस मार खां’ का बनेगा सीक्वल? फराह खान ने दिया बड़ा हिंट
मनोज बाजपेयी ने पैरेलल सिनेमा को एक नई पहचान दी है, यह कहा जा सकता है, लेकिन बीते कुछ समय पहले वह फिल्मों से दूर हो गए थे, अब वह फिल्म और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त अभिनय का परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं। हर साल उनकी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है, जो दर्शकों का दिल जीतती हैं। इतना ही नहीं वेब सीरीज में तो खासतौर पर उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बना ली है।
मनोज बाजपेयी ने जस्ट टू फिल्मी को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि नीम करोली बाबा के कैंची धाम जाना उनके लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। क्योंकि उससे पहले तक उन्हें यह लग रहा था कि उनका करियर खत्म होने वाला है। हालांकि नीम करोली बाबा के कैंची धाम जाने के लिए उन्हें फिल्म डायरेक्टर राम रेड्डी ने मनाया था और दोनों जब वहां पहुंचे तो उन्हें फिल्म का आईडिया भी मिल गया।
बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि मैं बहुत बेचैनी के दौर से उसे वक्त गुजर रहा था। मुझे यहां तक महसूस होने लगा था कि इस प्रोफेशन में मेरा टाइम खत्म हो गया है। द फैमिली मैन सीजन वन आने के ठीक 1 साल पहले की यह बात है। मैंने कोई काम बहुत समय से नहीं किया था। मैं जवाब ढूंढ रहा था, राम रेड्डी ने कहा चलो बाबा जी की गुफा में हम मिलते हैं। हमने लगभग 1 घंटे तक चढ़ाई की। वहां पहुंचने के बाद गुफाओं में ध्यान किया और फिर एक जादू हुआ। नीचे उतारते हुए हम दोनों ने एक दूसरे की ओर देखा, हमें फिल्म मिल गई थी।
मनोज बाजपेयी ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के करीब है, क्योंकि इसका किरदार उनके भीतर छिपे किसी किरदार से मेल खाता है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हिरल सिद्धू, तिलोत्तमा शोम जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।