
बाहुबली द एपिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Baahubali The Epic Box office Collection: एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। थिएटर्स में री-रिलीज के बाद फिल्म ने ऐसा तूफान मचाया है कि दर्शक इसे फिर से देखने उमड़ पड़े हैं। ‘बाहुबली द एपिक’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म का अब तक का कलेक्शन…
बॉक्स ऑफिस वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 9.65 करोड़, दूसरे दिन 7.1 करोड़ और तीसरे दिन 3.28 करोड़ का कलेक्शन किया है। तीन दिनों में कुल 21.18 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5:05 बजे तक के आंकड़े अस्थायी हैं और फाइनल डेटा आने के बाद ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बाहुबली द एपिक’ अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन चुकी है। लिस्ट में सबसे ऊपर ‘सनम तेरी कसम’ (41.94 करोड़), उसके बाद ‘तुम्बाड’ (38 करोड़), ‘गिल्ली’ (26.5 करोड़) और ‘ये जवानी है दीवानी’ (26 करोड़) शामिल हैं। ‘बाहुबली द एपिक’ फिलहाल ₹21 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ‘टाइटैनिक 3डी’ और ‘शोले 3डी’ जैसी क्लासिक फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
एस.एस. राजामौली की यह महाकाव्य फिल्म, जिसे दो फिल्मों के फुटेज को जोड़कर 3 घंटे 45 मिनट में एडिट किया गया है, भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दर्शकों को आकर्षित कर रही है। फैंस एक बार फिर प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की अदाकारी और विजुअल ग्रांडेयोर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें- सिंगल सलमा’ को सीमित स्क्रीन मिलने पर हुमा कुरैशी ने सिस्टम पर साधा निशाना, फैंस ने किया समर्थन
मौजूदा रफ्तार को देखते हुए फिल्म जल्द ही ‘गिल्ली’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ को पछाड़कर टॉप 3 री-रिलीज फिल्मों में जगह बना सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में फिल्म का बिजनेस और बढ़ेगा। इसके अलावा अगर यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही ‘बाहुबली: द एपिक’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन जाएगी।






