
'बकवास है सब', रवि किशन को मिली धमकी पर भड़के पवन सिंह, बोले- 'इन लोगों के पास बस यही सब बचा है'
Pawan Singh On Ravi Kishan Death Threat: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल पूरी तरह गरम है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में है और सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने में जुटे हैं।
इसी चुनावी गहमा-गहमी के बीच, भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय चेहरे और भाजपा से जुड़े अभिनेता-सिंगर पवन सिंह भी प्रचार मैदान में सक्रिय हैं। उन्होंने जहाँ एनडीए की जीत का भरोसा जताया, वहीं भाजपा सांसद रवि किशन को मिली धमकी पर भी कड़ा बयान दिया है।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने धमकी मिलने के मामले में रवि किशन के समर्थन में अपनी बात रखी। उन्होंने इस तरह की हरकतों को ‘बकवास’ बताते हुए कहा कि जो लोग ऐसी चीजें कर रहे हैं, उनका कोई औचित्य नहीं है।
पवन सिंह ने कहा, “मैंने भी उस रिकॉर्डिंग का थोड़ा हिस्सा सुना है। जो लड़का बोल रहा था, उसने अपने गांव का नाम बताया और फिर कहा कि वह आरा में है। इन लोगों के पास बस यही सब करने के लिए बचा है। ये सब बकवास है।” पवन सिंह का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- मस्ती 4 ट्रेलर देख बिदके यूजर्स, एडल्ट जोक्स और अश्लीलता पर लगाई फटकार
दरअसल, कुछ दिन पहले गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है। रवि किशन ने बताया कि उस व्यक्ति ने न केवल उनके लिए बल्कि उनकी माता के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, और प्रभु श्रीराम के लिए भी अपमानजनक शब्द बोले थे।
रवि किशन ने इस घटना को अपनी व्यक्तिगत गरिमा के साथ-साथ देश की संस्कृति और आस्था पर हमला बताया था। उन्होंने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया था कि वे इन धमकियों से न तो डरेंगे और न झुकेंगे, बल्कि जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के मार्ग पर अडिग रहेंगे।
पवन सिंह ने रवि किशन के समर्थन में बयान देने के साथ ही बिहार चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार एनडीए के पक्ष में उत्साहपूर्वक खड़ी है। उन्होंने कहा, “हमारे जितने भी भाई हैं, सब चुनाव में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। मैं खुद मैदान में हूँ और यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हर ओर एनडीए की लहर फैली हुई है।”






