
'मस्ती 4' ट्रेलर रिएक्शन: एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की वापसी पर नेटिजेंस बोले- 'सुपर-डुपर फ्लॉप', जोक्स से निराश!
Mastiii 4 Trailer Netizens Reaction: बॉलीवुड की पॉपुलर एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ के चौथे भाग ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी की यह तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर मस्ती करने आ रही है, लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। हालाँकि, अधिकांश नेटिजेंस फिल्म के फूहड़ जोक्स से निराश हैं और इसे फ्लॉप करार दे रहे हैं।
ट्रेलर देखने के बाद इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘मस्ती’ की तारीफ की, लेकिन चौथे भाग से निराशा जाहिर की।
ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकांश यूजर्स ने फिल्म के एडल्ट जोक्स को घटिया बताया है। एक यूजर ने ‘मस्ती 4’ पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “मस्ती अच्छी फिल्म थी, लेकिन मस्ती 4 ने उसकी ऐसी-तैसी कर दी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया, “इसके आगे तो ग्रैंड मस्ती भी मास्टरपीस लग रही है।” फिल्म को फ्लॉप बताते हुए एक यूजर ने इसे “सुपर-डुपर वाला ब्लॉकबस्टर फ्लॉप” करार दिया।
ये भी पढ़ें- पैसा कमाने के लिए ‘महीने में 10 वन नाइट स्टैंड’, एक्ट्रेस को लेकर डिटेक्टिव का चौंकाने वाला खुलासा
कई यूजर्स को ट्रेलर में दिख रहे घटिया एडल्ट चुटकुले बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा, “सच में ये 2025 है और ऐसे घटिया चुटकुले और स्किन शो ही फिल्म को दर्शकों को बेचने का मुख्य मकसद है। उम्मीद है कि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जाए ताकि इस तरह के घटिया आइडिया बड़े पर्दे पर न आ सकें।” एक अन्य कमेंट में तंज कसते हुए लिखा गया, “फिल्में अब परिवार के साथ नहीं, हेडफोन लगाकर देखने का जमाना आ गया है।”
हालाँकि, निराशा के बीच कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद भी आया है। कुछ यूजर्स ने फिल्म में अरशद वारसी के होने पर खुशी जताई है और कहा कि वे सिर्फ उनके लिए ही फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। कुछ दर्शकों को ट्रेलर में नजर आए डायलॉग्स पसंद आए, तो वहीं कुछ ने तीनों अभिनेताओं—रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी—को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साह व्यक्त किया है। कुछ फैंस ने ‘मस्ती 4’ को ब्लॉकबस्टर और ऑलटाइम फेवरिट फिल्म भी बताया।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ फेम निर्देशक मिलाप जावेरी ने ‘मस्ती 4‘ का निर्देशन किया है। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इसे फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ और विजय वर्मा व फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख दिल’ जैसी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ेगा।






