ओटीटी मूवी (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
OTT Releases This Weekend: इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें एक्शन, क्राइम थ्रिलर, रोमांटिक कॉमेडी और एनिमेटेड ड्रामा शामिल हैं। अब दर्शक घर बैठे अपने परिवार के साथ मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में कहां होगी रिलीज।
तेलुगु एक्शन क्राइम फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, प्रकाश राज, अभिमन्यु सिंह, सुदेव नायर और हरीश उथमन भी हैं। यह इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म है और इसे निर्देशक सुजीत ने निर्देशित किया है। सिनेमाघरों में फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और अब यह ओटीटी पर देखने के लिए उपलब्ध होगी।
यह रोमांटिक कॉमेडी सीरीज एरिन फोस्टर ने तैयार की है। इसमें क्रिस्टन बेल, एडम ब्रॉडी, जस्टिन लूपे और टिमोथी सिमंस हैं। सीरीज में जोआन और नोआ के रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। पिछले सीजन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, और अब दूसरा सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए आ रहा है।
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म तुषार जलोटा द्वारा डायरेक्ट की गई है और यह 24 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ का दूसरा पार्ट भी 24 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। इसमें महाभारत की कहानी 18 प्रमुख योद्धाओं के नजरिए से दिखाई जा रही है। पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब सराहा था, और अब दूसरा पार्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 में बिल गेट्स का दिखेगा जबरदस्त कैमियो, तुलसी विरानी से करेंगे खास बातचीत, शो आएगा ट्विस्ट
यह मलयालम क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिरामी की कहानी दिखाई गई है। उनका मंगेतर किरण ट्रेन दुर्घटना के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है। अभिरामी पत्रकार अश्विन के साथ मिलकर इस घटना की सच्चाई जानने की कोशिश करती है।
इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए एक्शन, रोमांस, थ्रिल और एनिमेशन का मजा घर बैठे मिलेगा। चाहे आप तेलुगु, हिंदी या मलयालम फिल्में पसंद करें, इस हफ्ते का ओटीटी लाइनअप सबके लिए कुछ न कुछ पेश करता है।