Parineeti Chopra and Raghav Chadha Announce Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। ऐसे में अब कपल के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं। शादी के करीब दो साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हालांकि, एक्ट्रेस की इस पोस्ट के सामने आते ही बधाइयों का तांता लग गया और उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं।
दरअसल, परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक केक नजर आ रहा है। इस केक पर नन्हें-नन्हें पैरों के निशान बने हुए हैं और उस पर लिखा है कि “1+1=3”। यह इशारा साफ करता है कि अब परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा अपनी जिंदगी में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। हालांकि परिणीति ने सीधे तौर पर प्रेग्नेंसी का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनका यह अनोखा अंदाज हर किसी को साफ संकेत दे गया।
इसके अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट में एक छोटा सा वीडियो भी डाला है, जिसमें वह और राघव विदेश की गलियों में हाथों में हाथ डाले घूमते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की मुस्कान और खुशी उनके रिश्ते की गहराई को बखूबी दिखा रही है। पोस्ट शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन लिखा कि “हमारी छोटी सी दुनिया रास्ते में है… बेहद धन्य महसूस कर रही हूं।”
एक्ट्रेस के इस इमोशनल पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दोस्तों की ओर से शुभकामनाओं की बौछार शुरू हो गई। उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी। इसके अलावा कई सेलेब्स और फैंस ने भी दिल खोलकर प्यार और आशीर्वाद भेजा।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में भोजपुरी स्टार नीलम गिरी की एंट्री, आम्रपाली दुबे ने दी खास शुभकामनाएं
कमेंट सेक्शन में फैंस ने लिखा कि वो इस खबर से बेहद खुश हैं और अब वे बेसब्री से परिणीति की मदरहुड जर्नी देखने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने दुआ की कि उनका आने वाला समय खुशियों और स्वास्थ्य से भरा हो। बात करें परिणीति की प्रोफेशनल लाइफ की तो वे हाल ही में फिल्मों और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त थीं, लेकिन इस गुड न्यूज ने उनके जीवन को और भी खास बना दिया है। राघव चड्ढा के साथ परिणीति ने पिछले साल शादी रचाई थी और अब दोनों अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
(इनपुट एजेंसी के साथ)