
पाकिस्तान ने ऐलान किया मेरी ल्यारी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pakistan Announces Mera Layari Against Dhurandhar: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म की कमाई और चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, जहां एक ओर दर्शक फिल्म की कहानी और दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर नाराजगी साफ नजर आ रही है।
दरअसल, ‘धुरंधर’ में कराची के कुख्यात इलाके ल्यारी के चित्रण को लेकर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। इसी के जवाब में अब पाकिस्तान की सिंध सरकार की ओर से एक नई फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है। सिंध विधानसभा के सदस्य और सूचना मंत्री शरजील इनाम मेमन ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म ‘मेरा ल्यारी’ की घोषणा की है।
अपने पोस्ट में शरजील इनाम मेमन ने दावा किया कि ‘धुरंधर’ में ल्यारी को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने लिखा कि ल्यारी हिंसा का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, शांति, प्रतिभा और जज्बे की पहचान है। मंत्री के मुताबिक, ‘मेरा ल्यारी’ फिल्म में इलाके की “असल कहानी” दिखाई जाएगी, जो शांति, समृद्धि और गौरव को दर्शाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज करने की तैयारी है

हालांकि, इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं काफी तीखी हो गई हैं। कई यूजर्स ने इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हर असहज सच्चाई को प्रोपेगेंडा कह देना पाकिस्तान की पुरानी आदत बन चुकी है। एक यूजर ने लिखा कि अगर ‘धुरंधर’ तकलीफ देती है, तो शायद इसलिए क्योंकि वह उन सच्चाइयों को दिखाती है जिन्हें लंबे समय से दबाया जाता रहा है।
ये भी पढ़ें- दीपिका के 8 घंटे काम के फैसले पर फिर मचा बवाल, रणवीर सिंह का पुराना वीडियो हुआ वायरल
कुछ लोगों का कहना है कि एक जवाबी फिल्म बना देने से ल्यारी का दशकों पुराना इतिहास नहीं बदला जा सकता, जो लंबे समय तक गिरोहों, हथियारों और हिंसा से जुड़ा रहा है। एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि अगर ल्यारी वास्तव में शांति और गौरव का प्रतीक है, तो वहां से जुड़े कुख्यात नामों को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि इस फिल्म को शायद ही कोई देखने जाएगा।
फिलहाल ‘धुरंधर’ अब सिर्फ एक सफल फिल्म नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच नैरेटिव वॉर का हिस्सा बन चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘मेरा ल्यारी’ दर्शकों के बीच कैसी प्रतिक्रिया हासिल करती है और यह विवाद आगे किस दिशा में जाता है।






