नुसरत भरूचा को शिव से मिलता है सुकून
Nushrratt Bharuccha Kedarnath Visit: नुसरत भरूचा ने केदारनाथ यात्रा की। उन्होंने केदारनाथ धाम में भगवान शिव का दर्शन किया, लेकिन मुस्लिम होने के बावजूद भगवान शिव का दर्शन करने की वजह से वह ट्रोल होने लगी। अब इस पर एक्ट्रेस की तरफ से जवाब सामने आया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि वह ट्रोलिंग को किस तरह से लेती हैं। नुसरत भरूचा ने कहा है कि वह मुस्लिम हैं और इस्लाम धर्म को मानती हैं। लेकिन भगवान शिव से उन्हें सुकून मिलता है, वो मंदिर भी जाती हैं और चर्च भी जाती हैं उन्होंने बताया कि आपकी हर काम की आलोचना की जाती है, लेकिन यह आपको तय करना है कि आप क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं।
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नुसरत भरूचा ने बताया मैं इस्लाम को मानती हूं लेकिन शिव मेरे लिए सुकून हैं। मैं वैष्णो देवी भी गई हूं। मुझे शिव ने बुलाया था। केदारनाथ जाकर मुझे शांति महसूस हुई। वहां इतने लोग थे लेकिन मेरा मन शांत था। मेरे दिमाग और आत्मा को कोई परेशानी नहीं थी। मुझमें उसे वक्त स्थिरता आ गई थी। इसलिए मैं वहां बैठ गई। वहां बहुत आवाज थी। लेकिन मुझे सिर्फ हवा की आवाज आ रही थी।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप के मुंह पर कालिख पोतने वाले को एक लाख का इनाम! गुस्साए संगठन का ऐलान
नुसरत भरूचा ने आगे बताया कि उनके माता-पिता लिबरल सोच के हैं। वह अपनी चाची के साथ चर्च जाकर कैंडल जलाती हैं। उनके माता-पिता की सोच है कि विश्वास पर्सनल होता है। यह किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए। आपको जिस प्रार्थना से शांति मिले वह करना चाहिए। नुसरत ने कहा कि मैं नमाज पढ़ती हूं। मैं मुसल्ला लेकर ट्रैवल करती हूं। जहां वक्त मिले वहां नमाज पढ़ती हूं। कोशिश यह रहती है की पांच वक्त की नमाज पूरी हो। मेरा मानना है कि ईश्वर एक है। उनकी प्रार्थनाएं अलग-अलग तरीके से की जाती है। मैं सभी तरीके आजमा कर देखती रहती हूं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आपकी हर काम की आलोचना की जाती है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे बारे में लोग क्या सोच रहे हैं। मैं जो कर रही हूं बस वह सही होना चाहिए। आलोचना वाले कमेंट्स पढ़ने के बाद में मंदिर नहीं जाऊंगी या नमाज नहीं पढ़ूंगी। मैं दोनों करूंगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नुसरत भरूचा ने केदारनाथ यात्रा करने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।