नीलम गिरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Neelam Giri New Song: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नीलम गिरी इन दिनों बिग बॉस 19 में जलवा बिखेर रही हैं। इसी बीच उनका नया गाना ‘कमर तोड़के नाचब’ दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है। सोमवार को मेकर्स ने इस गाने का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया,”कमर तोड़के नाचब। शूटिंग बीटीएस। यूट्यूब पर पूरा गाना देखें।”
यह म्यूजिक वीडियो निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज हुआ है। गाने में प्रवेश लाल यादव और शिल्पा राव ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। गाने के बोल मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं, जो ग्रामीण जीवन की चुलबुली और रंगीन झलकियों को खूबसूरती से पेश करते हैं। संगीत का जिम्मा भी प्रवेश लाल यादव ने संभाला है। कोरियोग्राफी सन्नी सोनकर की शानदार मेहनत का नतीजा है, जिसने गाने के ठुमकों को और आकर्षक बनाया है।
दरअसल, गाने में नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। प्रवेश का देसी अंदाज और नीलम की ग्रेसफुल डांस मूव्स गाने को और जीवंत बना रहे हैं। रंग-बिरंगे परिधान और ग्रामीण परिवेश की सेटिंग ने वीडियो को एक भोजपुरी लोक फील दी है।
View this post on Instagram
A post shared by Pravesh lal official Music (@pravesh_lal_official_music)
नीलम गिरी ने फिल्मों में आने से पहले टिकटॉक पर वीडियोज बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई थी। उनके टैलेंट को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने नोटिस किया और उन्हें ‘धनिया हमार’ म्यूजिक वीडियो में मौका दिया। इसके बाद उन्होंने 2021 में फिल्म ‘बाबुल’ के साथ भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा और तेजी से अपनी पहचान बनाई।
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के दर्द ने दी हिट गाने की प्रेरणा, अरमान मलिक ने बताया ‘रोके ना रुके नैना’ का सच
नीलम गिरी को भोजपुरी सिनेमा में ‘धक-धक गर्ल’ कहा जाता है। उन्होंने फिल्मों ‘इज्जत घर’, ‘यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’, ‘टुन टुन’, ‘कलाकंद’, ‘जस्ट मैरिड’ में काम किया है। इसके अलावा, गानों जैसे ‘निमिया पर आसन’, ‘मच्छारी के कंट के नथुनिया’, ‘कुंवारे रहब’ में भी उनकी खूबसूरत परफॉर्मेंस देखने को मिली है। इसके अलावा, नीलम ने कई स्टेज शो और लाइव इवेंट्स में भी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत रखा है। ‘कमर तोड़के नाचब’ उनके हिट गानों की लिस्ट में एक और धमाकेदार जोड़ है और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)