नागाजुर्न (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन को आज हर कोई जानता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, जहां आजकल साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की तुलना आम बात हो गई है, वहीं, नागार्जुन ने इस बहस को एक नई दिशा दी है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में जब नागार्जुन से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड ने अपनी चमक खो दी है और क्या साउथ की फिल्में अब ज्यादा हिट हो रही हैं, तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया कि यह धारणा पूरी तरह से सही नहीं है।
नागार्जुन ने साउथ इंडस्ट्री पर कही ये बात
उन्होंने कहा, “हर इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव आते हैं। ऐसा नहीं है कि कोई एक इंडस्ट्री हमेशा टॉप पर बनी रहती है। जैसे एक अभिनेता या निर्देशक के कुछ साल खराब जा सकते हैं, वैसे ही इंडस्ट्री भी कुछ समय के लिए संघर्ष कर सकती है।”
नागार्जुन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनके करियर में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को करीब चार बार ऐसे दौर से गुजरना पड़ा है। हालांकि हर बार इंडस्ट्री ने खुद को समय के साथ बदला और वापसी की।
जब नागार्जुन से पूछा गया कि क्या निर्माता नागा वामसी की तरह उन्हें भी लगता है कि टॉलीवुड में “ब्लडबाथ” यानी भारी नुकसान होने वाला है, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “यह स्थिति ब्लडबाथ जैसी नहीं होगी, लेकिन दर्शकों का टेस्ट अब बदल रहा है। थ्रिलर, रियलिस्टिक ड्रामा, गोर और एक्शन फिल्मों की मांग बढ़ रही है।”
उन्होंने इस बदलाव के उदाहरण के तौर पर ‘टूरिस्ट फैमिली’ (तमिल), ‘कोर्ट’ (तेलुगु) और ओटीटी फिल्म ‘अनगनगा’ का जिक्र किया।
इस फिल्म में नजर आएंगे अभिनेता
मुंबई में हुए वेव्स 2025 समिट में नागार्जुन ने यह भी खुलासा किया कि साउथ की फिल्में जैसे ‘पुष्पा’ और ‘KGF’ हिंदी बेल्ट में इतनी हिट क्यों होती हैं। उनका मानना है कि बड़े और जबरदस्त हीरो वाली कहानियां हिंदी दर्शकों को पसंद आती हैं, क्योंकि ये उनकी रोजमर्रा की थकान से उन्हें दूर ले जाती हैं। बता दें, जल्द ही नागार्जुन धनुष के साथ फिल्म ‘कुबेर’ और रजनीकांत के साथ ‘कूली’ में नजर आने वाले हैं।