मीशा अग्रवाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया था। 24 अप्रैल को मिशा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उनके जन्मदिन यानि 26 अप्रैल को उनके परिवार ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें बताया कि मिशा अग्रवाल अब उनके बीच नहीं रही।
दरअसल, उस समय उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन अब मिशा की बहन ने एक भावुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि मिशा डिप्रेशन से जूझ रही थीं और यही उनकी मौत की असली वजह बनी।
मिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बहन द्वारा साझा किए गए पोस्ट में मिशा के मोबाइल का वॉलपेपर दिखाया गया है, जिसमें उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल और 1 मिलियन फॉलोवर्स नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि “उसके फोन का वॉलपेपर सब कुछ कह देता है। उसकी जिंदगी का इकलौता टारगेट। इंस्टाग्राम कोई असल दुनिया नहीं है और फॉलोअर्स असली प्यार नहीं हैं प्लीज़ इसे समझें।”
पोस्ट में आगे लिखा है कि मिशा ने अपनी पूरी दुनिया इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द बना ली थी। उनका एकमात्र लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और फैंस का प्यार पाना था। जब फॉलोअर्स की संख्या कम होने लगी, तो वो गहरे तनाव में चली गईं और खुद को असफल मानने लगीं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने आगे लिखा कि “अप्रैल से वह बहुत उदास थी। अक्सर मुझसे गले लगकर रोती और कहती थी कि ‘दीदी, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा।’ मैंने उसे समझाया कि इंस्टाग्राम उसकी पूरी दुनिया नहीं है। उसकी एलएलबी डिग्री है, वह पीसीएसजे की तैयारी कर रही थी, वह जज बन सकती है। लेकिन अफसोस, उसने मेरी बात नहीं मानी।”
पोस्ट के आखिरी में कहा कि “इंस्टाग्राम की चमक-धमक में वह इतनी खो गई कि उसने खुद को खत्म कर लिया और हमारा पूरा परिवार टूट गया।”इस पोस्ट पर मिशा की एक करीबी दोस्त ने कमेंट किया और यह संकेत दिया कि वह किसी गहरे व्यक्तिगत ट्रॉमा से भी गुजर रही थीं। उन्होंने लिखा कि “मैंने उससे कई बार बात की। वो कॉन्फिडेंट थी और उसे अपने टैलेंट पर भरोसा था। यह सब कुछ एक बहाना लग रहा है। लगता है कि वह किसी निजी रिश्ते की वजह से भावनात्मक रूप से टूट गई थी। परिवार को इस मामले में गहराई से जांच करनी चाहिए।”