जीतू पटवारी के घर नकाबपोशों का हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
Jitu Patwari Indore House Incident: मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवास पर नकाबपोश बदमाशों का हमला चर्चा का विषय बन गया है। शुक्रवार देर रात करीब दो बजे पांच से ज्यादा बदमाशों ने बिजलपुर स्थित उनके घर का बिजली कनेक्शन काटकर अंदर घुसपैठ की। बदमाशों ने घर के ऑफिस हिस्से में दराज और लॉकर तोड़ने की कोशिश की और लगभग ढाई घंटे तक घूमते रहे। सीसीटीवी फुटेज में उनकी मौजूदगी दर्ज हुई है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजेंद्र नगर के बिजलपुर इलाके में हुई इस वारदात के दौरान बदमाश सिर्फ पटवारी के घर ही नहीं, बल्कि आसपास के बंगलों में भी घुसे। कांग्रेस पार्टी ने इसे एक डकैती का प्रयास बताया और आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था अराजकता की स्थिति में पहुंच चुकी है। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के जिले में इस तरह की घटनाएं होना गंभीर चिंता का विषय है। वहीं पुलिस का कहना है कि बदमाश सरिए और लोहे की जाली चोरी करने की नीयत से आए थे और किसी भी कीमती सामान की चोरी नहीं हुई।
कांग्रेस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह महज चोरी नहीं बल्कि किसी बड़ी वारदात की तैयारी थी। पार्टी का कहना है कि नकाबपोश गिरोह ने पूरे कार्यालय में तोड़फोड़ की और भय का माहौल बनाने की कोशिश की। भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि चोर गैंग रात 2 से 3 बजे के बीच घर और ऑफिस में घुसा। उन्होंने आंगन की लाइट बंद कर दी और महज पांच मिनट में लोहे के सरिए व जाली काट डाली। पटवारी ने दावा किया कि बदमाश आसपास के पांच घरों में भी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घुसे थे।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में है राहुल गांधी का बड़ा कारोबार! दावा करने वाले भाजपा नेता को ED का समन
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के अनुसार, घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिली। पटवारी के परिवार की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाश कुछ लोहे के सरिए और जाली चुराने के उद्देश्य से आए थे। जिन घरों में घुसपैठ की गई, उनमें पटवारी के अलावा एमपीईबी इंजीनियर नरेंद्र दुबे और संकेत आर्य भी शामिल हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।