ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी मच अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन 3 को लेकर सुर्खियों में थे। इसी बीच उन्होंने फिल्म को लेकर एक अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। वहीं कुछ समय पहले सीरीज की शूटिंग जब खत्म हुई थी तो राज और डीके ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका अपडेट शेयर किया था। अब ये किस महीने रिलीज होगी ये भी पता चल गया है।
दरअसल, अब ओटीटी प्ले से बातचीत में एक्टर ने बता दिया कि फिल्म कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इसके साथ ही मनोज बाजपेई ने एक और अपडेट साझा किया। एक्टर ने बताया कि जयदीप अहलावत भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। एक्टर ने सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन थोड़ा बहुत तो रास्ता क्लियर कर ही दिया है।
मनोज ने कही ये बात
मनोज ने कहा कि “जो पहले से ही सामने आ चुका है, उससे ज़्यादा कुछ नहीं, लेकिन द फैमिली मैन सीजन 3 इस साल यानी 2025 के नवंबर के महीने में में रिलीज हो रहा है। लेकिन आपने पहले ही खबरों में सुना होगा कि शो में एक नया कलाकार शामिल हुआ है और हमने दो साल पहले जयदीप अहलावत को कास्ट किया था और उन्होंने पाताल लोक सीजन 2 के साथ काफी शानदार काम किया है। जिसके बाद हम चाहते हैं कि वह द फैमिली मैन के सीजन 3 रहें। यह सीजन बहुत बड़ा और बहुत खूबसूरत है।” हालांकि, सीरीज की सटीक रिलीज डेट का अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीरीज के स्टारकास्ट
द फैमिली मैन एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है जिसे सुमन कुमार, राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा है। यह सीरीज साल 2019 में प्राइम वीडियो पर शुरू हुई थी। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। इसके दूसरे सीजन में सामंथा रूथ प्रभु भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में थीं, जिसका प्रीमियर साल 2021 में हुआ था। दोनों सीजन की सक्सेस के बाद, तीसरा सीजन अब इस साल नवंबर में रिलीज होने वाला है।
शूटिंग की रैप-अप पार्टी की तस्वीरें राज और डीके ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। “द फैमिली मैन के सीजन 3 का रैप हो गया है! अब तक की सबसे कठिन शूटिंग के लिए अद्भुत क्रू और कलाकारों को धन्यवाद!”