महाकुंभ में अनूप जलोटा के साथ लॉन्च हुआ हेमा मालिनी का गाना
मुंबई: भजन सम्राट कहे जाने वाले अनूप जलोटा और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने महाकुंभ के अवसर पर अपने भजन गीतों की श्रृंखला को लांच किया है। इस भजन गीत में अनूप जलोटा, हेमा मालिनी और विशाल अग्रवाल की आवाज है। भजन गीत लॉन्च कार्यक्रम के दौरान उनके साथ भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भी नजर आ रही हैं। इस भजन सीरीज में महाकुंभ आरती, गंगा आरती और प्रार्थना भजन शामिल है। इस भजन सीरीज को गीतकार और कवि नारायण अग्रवाल ने लिखा है। इस मौके पर सभी ने अपने-अपने विचार साझा किये।
अनूप जलोटा ने बताया कि हम सब अपने प्रतिभा को लेकर महाकुंभ में शामिल हुए हैं। इन गीतों को सुनने के लिए उन्होंने श्रोताओं से अनुरोध किया। इतना ही नहीं महाकुंभ के पावन अवसर पर अनूप जलोटा ने अपना गीत भी लोगों को सुनाया। हेमा मालिनी ने गीत के अनुभवों के बारे में बात की और बताया कि ऐसी दिव्या रचना का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद आध्यात्मिक अनुभव रहा।
ये भी पढ़ें- अमृतसर में कंगना रनौत की इमरजेंसी पर बवाल, सिनेमाघरों के बाहर तैनात हुए सुरक्षाकर्मी
उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इस गाने को लोग पसंद करेंगे। यह भजन गीत महाकुंभ के दौरान लोगों को जरूर पसंद आएगा। क्योंकि यह हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
अनुराधा पौडवाल ने गीत के बारे में कहा कि गीतकार कवि नारायण अग्रवाल ने इसे बेहद आध्यात्मिक भाव से लिखा है और सरल भाषा के साथ यह लोगों तक आसानी से पहुंचेगा। गीतकार कवि नारायण अग्रवाल ने कहा की आरती और भजन की प्रत्येक पंक्ति ईश्वर को भेंट है। मुझे उम्मीद है कि यह सुनने वाले लोगों को न सिर्फ पसंद आएगा बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा को सुखद बनाएगा।