
धर्मेंद्र जी की याद में कंगना रनौत का भावुक बयान
Kangana Ranaut Emotional Statement: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। उनके निधन से पूरा फिल्म परिवार और देश गहरे शोक में है। धर्मेंद्र की याद में मुंबई और दिल्ली में प्रेयर मीट आयोजित की गई। 11 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित प्रेयर मीट में कई नेता और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स पहुंचे। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुईं।
कंगना ने इस दौरान धर्मेंद्र के योगदान और उनके पीछे छोड़े गए लीगेसी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने अपनी सादगी और मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई और कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने। कंगना ने कहा कि धरम जी एक छोटे से गांव से आए थे, बिल्कुल मेरी तरह, और सफलता की ऊंचाई तक पहुंचे। उन्हें देखकर हमेशा गांव की मिट्टी की खुशबू याद आती थी। वो बहुत सिंपल और जमीन से जुड़े इंसान थे।
इसी दौरान कंगना रनौत ने हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा और अहाना से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हेमा के लिए अपनी भावनाएं शेयर कीं और कहा कि हेमा को देखकर और भी ज्यादा दुख और तकलीफ होती है। कंगना ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है और हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा है। हम इस दर्द में उनके साथ हैं। पूरी बीजेपी फैमिली उनके साथ है, प्रधानमंत्री और हम सब उनके साथ हैं।
कंगना ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों की भी याद दिलाई और बताया कि कैसे धर्मेंद्र उन्हें प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने कहा कि बहुत यादें हैं कि वो कहते थे, कंगना बहुत अच्छा काम कर रही हो। तुम बहुत अच्छी लड़ाई करती हो अपनी बातों को लेकर और अपने हक के लिए। धर्मेंद्र का लंबा फिल्मी सफर लगभग छह दशकों तक रहा। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा में अपनी अलग छवि बनाई।
बीमार होने के बावजूद, धर्मेंद्र एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय रहे। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह अगस्त्य नंदा के साथ भी इक्कीस में नजर आने वाले थे। धर्मेंद्र की सादगी, ईमानदारी और फिल्मी योगदान हमेशा फैंस के दिलों में जीवित रहेगा। प्रेयर मीट में आए सितारे और नेता उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते नजर आए।






