
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Brown University shooting suspect: अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) में सामूहिक गोलीबारी की एक भयावह घटना सामने आई है। जिस समय यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई, उस समय यूनिवर्सिटी में फाइनल परीक्षाएं चल रही थीं। इस अचानक हुए हमले ने पूरे कैंपस में दहशत फैला दी है, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और हमलावर की तलाश जारी है।
यह दुखद घटना रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी के परिसर में हुई। जानकारी के अनुसार, गोलीबारी बारुस एंड हॉली बिल्डिंग के पास हुई, जो इंजीनियरिंग स्कूल और भौतिकी विभाग का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस सात मंजिला परिसर में 100 से अधिक लैब और दर्जनों क्लासरूम हैं। घटना के समय बिल्डिंग में इंजीनियरिंग डिजाइन की महत्वपूर्ण परीक्षाएं चल रही थीं। अचानक हुई गोलीबारी की आवाज ने परिसर में मौजूद छात्रों और स्टाफ को स्तब्ध कर दिया।
समाचार एजेंसी एपी के हवाले से मेयर ने पुष्टि की है कि इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के तुरंत बाद, यूनिवर्सिटी ने कैंपस में मौजूद सभी लोगों को तत्काल अलर्ट भेजकर ‘छिपकर रहें’ (shelter-in-place) की सलाह दी। अलर्ट में साफ कहा गया है कि शूटर अभी भी बाहर घूम रहा है। छात्रों और स्टाफ को दरवाजे बंद रखने और फोन साइलेंट करके सुरक्षित जगह पर छिपने को कहा गया है।
गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस के डिप्टी चीफ टिमोथी ओ’हारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष है, जिसने काले कपड़े पहने थे। उसे आखिरी बार बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया था। पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की चेतावनी दी है। प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने कैंपस के पास रहने वाले लोगों से भी घर के अंदर ही रहने का आग्रह किया है।
शुरुआती भ्रम की स्थिति थी जब अधिकारियों ने बताया था कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हालांकि बाद में इस बयान को वापस ले लिया गया और पुष्टि की गई कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हमलावर अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें: गाजा में फिर बरसी तबाही! इजरायली हमले में ढेर हुआ हमास का ‘मास्टरमाइंड’ राएद सईद, मचा हड़कंप
इस गंभीर घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी जानकारी दी गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें रोड आइलैंड में हुई गोलीबारी की सूचना मिली है और एफबीआई (FBI) मौके पर है। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए सांत्वना व्यक्त की।
हालांकि, बाद में उन्होंने भी अपने बयान में सुधार करते हुए स्पष्ट किया कि ब्राउन यूनिवर्सिटी पुलिस के अनुसार, संदिग्ध अभी तक हिरासत में नहीं है। पुलिस और एफबीआई मिलकर हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान चला रही हैं। कैंपस में तनाव का माहौल है और सभी लोग सुरक्षित रहने की प्रार्थना कर रहे हैं।






