
हेमा मालिनी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hema Malini Emotional Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन को 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनका जाना अभी भी परिवार और प्रशंसकों के दिलों में गहरा दर्द छोड़ गया है। 24 नवंबर को दिवंगत हुए इस महान अभिनेता की याद में उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने दिल्ली में एक भावुक प्रेयर मीट आयोजित की। इस दौरान उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान जब हेमा मालिनी ने अपने पति को याद किया, तो उनकी आंखें नम हो गईं।
दरअसल, प्रेयर मीट में हेमा मालिनी ने पहली बार लोगों के सामने अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते और जीवन के सफर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनका प्यार किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था, और उसी सच्चाई ने उन्हें हर मुश्किल परिस्थिति में मजबूत बनाए रखा।
हेमा मालिनी ने भावुक होकर कहा, “धर्मेंद्र जी के साथ मैंने पर्दे पर कई बार प्यार का अभिनय किया, लेकिन असल जिंदगी में वही मेरे जीवनसाथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था, इसलिए हर मुश्किल में हम साथ रहे। वो मेरे लिए एक समर्पित पति और मजबूत सहारा थे। मेरे हर फैसले में उन्होंने मेरी हिम्मत बढ़ाई।”
हेमा मालिनी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने धर्मेंद्र के बेहतरीन पिता और दादा होने की बातें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “मेरी दोनों बेटियों ईशा और अहाना के लिए वो एक प्यार करने वाले पिता थे। उन्होंने सही समय पर उनकी शादी कराई और हमेशा मार्गदर्शन दिया। हमारे पांचों नाती-पोतों के वो बहुत प्यारे नानू थे। बच्चों को देखकर उनकी आंखों में चमक आ जाती थी। अक्सर मुझसे कहते ‘देखो, ये हमारी प्यारी फुलवारी है, इसे हमेशा संभालकर रखना।’”
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में मचाई धूम, सेट पर लगा हंसी और भोजपुरी का जबरदस्त तड़का
धर्मेंद्र के निधन पर बात करते हुए हेमा मालिनी खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों से आंसू बह निकले। उन्होंने भारी मन से कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो दिन आएगा जब मुझे अपने धरम जी के लिए शोक सभा रखनी पड़ेगी। दुनिया उनके जाने का दुख मना रही है, लेकिन मेरा दर्द उससे कहीं ज्यादा गहरा है। इस सदमे से मैं शायद कभी उबर नहीं पाऊंगी।






