एल 2 एम्पुरान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मोहनलाल स्टारर की मोस्ट अवेटेड मलायलम फिल्म एल 2 एम्पुरान को लेकर दर्शकों में लंबे वक्त से बज बना हुआ था। वहीं फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहतरीन कमाई करने के बाद अब कई नए रिकॉर्ड बना दिए। इसी बीच दो दिन में इसकी कमाई देख ऐसा लग रहा है कि यह बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे सकती हैं, तो चलिए जानते हैं तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन….
दरअसल, एल 2 एम्पुरान को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की। हालांकि, मलयालम फिल्म होने के कारण इसी भाषा के दर्शकों का सबसे ज्यादा दिल जीता है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। बॉक्स ऑफिस पर मूवी शुक्रवार को 11.5 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल हो पाई। इसके बाद तीसरे दिन की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 11.59 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, यह आंकड़ा खबर लिखे जाने तक का है। लेकिन इसमें अभी बड़ा बदलावा हो सकता है। ऐसे में कुल मिलाकर तीन दिनों में मूवी ने 44.09 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो ये लूसिफर का सीक्वल एल 2 एम्पुरान है और ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी मुख्य तौर पर केलर की राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की पूरी कास्ट ने तारीफ के लायक काम किया है। मोहनलाल के अलावा फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज के किरदार ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। इस फिल्म ने विदेशों में भी एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर जाता दिख रहा है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एम्पुरान के स्टारकास्ट
आपको बता दें, पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी एल 2 एम्पुरान में मोहनलाल, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु भी नजर आए हैं। यह फिल्म 2019 में आई ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसे मेकर्स ने तीन पार्ट में बनाने की योजना बनाई है। अब इसका दूसरा पार्ट यानी एल 2 एम्पुरान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है।