सुष्मिता सेन ने शेयर की यंग एज की यादें
Sushmita Sen Shares Memories: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने एक बार फिर अपने दिल छू लेने वाले अंदाज से सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है। ‘आर्या’ सीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार वापसी करने के बाद सुष्मिता अब अपने निजी और पेशेवर पलों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी यंग एज की यादों को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि औरों में खुद को खोकर, खुद को पाना बहुत बड़ा काम है और जीना इसी का नाम है। इस पोस्ट में सुष्मिता काफी यंग और एनर्जेटिक लग रही हैं। उन्होंने यह शायरी नम आंखों से लोगों के सामने सुनाई, जिससे उनके फैंस बेहद इमोशनल हो गए। यह उनके जीवन के उस सफर की झलक दिखाता है, जहां उन्होंने खुद को पहचानना और आत्मविश्वास के साथ जीना सीखा।
कुछ दिन पहले ही सुष्मिता सेन कानपुर में एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एक झलक पाने के लिए इतना ट्रैफिक लग गया कि पुलिस को खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। सुष्मिता ने बाद में सोशल मीडिया पर अपने कानपुर के फैंस को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा था।
सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘मैं हूं ना’ में निभाए गए अपने आइकॉनिक रोल चांदनी चोपड़ा का एक क्लिप भी शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मूड कितना भी खराब हो लेकिन अपने आप को देखकर झक्कास हो जाता है। यह पोस्ट फैंस को उनके उस ग्लैमरस और आत्मविश्वासी अवतार की याद दिलाता है, जिसने एक दौर में लाखों दिलों पर राज किया था।
ये भी पढ़ें- सोहा अली खान ने 22 फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर केवल एक बार हुई कामयाबी
1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने बीवी नंबर 1, आंखें, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, जिंदगी रॉक्स और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उन्होंने आर्या सीरीज और ताली से अपने अभिनय का नया आयाम पेश किया। ताली में उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें जबरदस्त सराहना मिली।