संजय दत्त, फोटो- सोशल मीडिया
Surendra Rajput on Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ पर संगठन की सराहना करते नजर आ रहे हैं। इस पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त को ‘नायक नहीं, खलनायक’ बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त की विचारधारा और राजनीतिक विरासत से विश्वासघात किया है। सुरेंद्र राजपूत से एक्स पर एक पोस्ट किया है।
2 अक्टूबर को संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा, “संघ हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है, खासकर संकट और मुश्किल समय में। मैं उन्हें 100वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देता हूं।” इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। जहां कुछ लोग उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर नाराजगी जताई है।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा, “नायक नहीं, खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू।” उन्होंने आगे कहा कि सुनील दत्त एक समर्पित कांग्रेसी नेता थे, जो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों और सामाजिक न्याय के पक्षधर थे। संजय दत्त का संघ की प्रशंसा करना उनके उस विरासत का अपमान है।
यह भी पढ़ें: ‘सावधान! जननायक पद की हो रही है चोरी’, पीएम मोदी ने बिहार से राहुल गांधी पर साधा निशाना
बता दें, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस से जुड़ी रही हैं और समाज सेवा में सक्रिय रही हैं। ऐसे में संजय का यह बयान पार्टी के भीतर गहरी नाराजगी का कारण बन गया है।
नायक नहीं खलनायक है तू
अपने पिता का नालायक है तू! https://t.co/VJvj32Yb22 — Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 3, 2025
संजय दत्त पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं। सबसे बड़ा विवाद 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों से जुड़ा रहा है। उन्हें अवैध हथियार रखने के आरोप में TADA (टाडा) कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कोर्ट ने उन्हें TADA के आरोपों से बरी कर दिया, लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी मानते हुए उन्हें जेल की सजा सुनाई गई थी।