
मुंबई: कृति सेनन फिलहाल अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह काजोल के साथ अहम भूमिका में नजर आई। उनका गाना भी लोगों को काफी पसंद आया। इसी बीच कृति सेनन, धनुष के साथ अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है। फिल्म के बारे में निर्देशक आनंद एल राय ने ताजा अपडेट दिया है।
कृति सेनन और धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। कृति सेनन शूटिंग की तैयारी में जुटी हुई हैं। वही धनुष जो अपने कमिटमेंट को लेकर अन्य फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, अब उन्होंने भी ‘तेरे इश्क में की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो जाएगी। खुद इस बात का खुलासा निर्देशक आनंद राय करते हुए नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- थाईलैंड में बजा बॉलीवुड का डंका, सोनू सूद बनाए गए ब्रांड एंबेसडर
न्यूज़ 18 के साथ बातचीत करते हुए आनंद एल राय ने ‘तेरे इश्क में’ फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की है और बताया है कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। धनुष को समय मिल गया है। धनुष की अनउपलब्धता की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई थी, लेकिन अब वह उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे में शूटिंग की शुरुआत जल्द होगी। बातचीत के दौरान आनंद एल राय ने यह भी बताया कि लोग इस फिल्म की तुलना रांझणा फिल्म से कर रहे हैं, जबकि यह रांझणा फिल्म से अलग कहानी है। दरअसल दर्शकों को इसमें रांझणा का एहसास जरूर होगा, लेकिन यह कहानी पूरी तरह से अलग है।
ये भी पढ़ें- द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग का हुआ आगाज, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया ऐलान
धनुष के काम की अगर बात करें तो वह इससे पहले ‘इडली कड़ाई’ नाम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। लेकिन उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया और फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि अब वह जल्दी ‘तेरे इश्क में’ फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। दर्शकों को रांझणा के बाद उनकी एक और लव स्टोरी वाली कहानी देखने को मिलेगी।






