
धनुष वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanush Visited Sri Venkateswara Swamy Temple: साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुके एक्टर धनुष इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मृणाल ठाकुर संग अफेयर और शादी की अफवाहों के बीच हाल ही में वह तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस धार्मिक यात्रा में उनके साथ दोनों बेटे लिंगा और यत्र भी मौजूद थे।
मंदिर दर्शन के बाद जैसे ही धनुष बाहर निकले, वहां मौजूद भारी भीड़ उन्हें देखने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ी। इसी दौरान हालात ऐसे बन गए कि धनुष भीड़ में फंसते नजर आए। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनके बेटे लिंगा और यत्र आगे बढ़कर पिता को सुरक्षित निकालने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बच्चों की समझदारी और जिम्मेदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वायरल क्लिप पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई धनुष की सादगी और पारिवारिक मूल्यों की सराहना कर रहा है तो कोई उनके बेटों को रियल बॉडीगार्ड बता रहा है। खास बात यह है कि यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है, जब धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं।
हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनुष और मृणाल 14 फरवरी को एक निजी समारोह में शादी करने वाले हैं। हालांकि, बाद में ये खबरें महज अफवाह साबित हुईं। धनुष के करीबी सूत्र ने साफ तौर पर इन रिपोर्ट्स को झूठा और निराधार बताया।
धनुष और मृणाल ठाकुर की कथित लव स्टोरी की चर्चा अगस्त 2025 में शुरू हुई थी, जब दोनों फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के एक इवेंट में साथ नजर आए थे। प्रीमियर के दौरान मृणाल का धनुष के पास दौड़कर पहुंचना फैंस की नजरों में आ गया। बाद में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते।
ये भी पढ़ें- रंग दे बसंती की 20वीं सालगिरह पर होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, कास्ट और क्रू होंगे शामिल
वर्कफ्रंट से इतर अगर धनुष की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने रजनीकांत की बेटी और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं। शादी के करीब 18 साल बाद 2022 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया और 2024 में उनका तलाक भी हो गया। फिलहाल धनुष अपने काम और परिवार पर फोकस करते नजर आ रहे हैं, जबकि तिरुपति मंदिर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।






