खान सर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
पटना: बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूब पर अपनी पढ़ाई के अंदाज से लाखों छात्रों के चहेते बने खान सर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। 2 जून को उन्होंने भव्य वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें राजनीतिक से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। इस रिसेप्शन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लेकर सिंगर दीपक ठाकुर तक पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को बधाई दी।
दरअसल, जहां एक तरफ खान सर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। इसकी वजह है उनकी पत्नी का घूंघट में नजर आना। रिसेप्शन की तस्वीरों में खान सर की पत्नी पूरे पारंपरिक अंदाज में नजर आईं और उन्होंने सिर पर घूंघट लिया हुआ था। इसी दृश्य ने कुछ लोगों को नाराज कर दिया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
महिला सम्मान, सशक्तिकरण, नारी शक्ति, भेदभाव ओर न जाने बात तो गुरु जी बहुत बड़ी बड़ी करते है, लेकिन 21वी शताब्दी में भी खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने देरे।#KhanSir #khansirmarriage #KhanSirWedding #KhanSirReception pic.twitter.com/lWWG5ae6XG
— Tarun Teotia (@TarunTeoti47461) June 3, 2025
यूजर्स ने खान सर को किया ट्रोल
एक यूजर ने कमेंट किया, “सभी बुराइयों से पर्दा उठाते-उठाते खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “21वीं सदी में भी खान सर अपनी बीवी को घूंघट से बाहर नहीं आने दे रहे हैं।” किसी ने तो यहां तक कह दिया कि खान सर जो हमेशा पर्दा और बुर्का प्रथा पर सवाल उठाते थे, वो खुद अपनी पत्नी के लिए वही रवैया अपना रहे हैं।
जिंदगी भर घूंघट बुरका का विरोध करने वाले #khansir खुद की बीवी के साथ इस तरह पेश आते हैं😂 बाकी छाए हुए हैं। शादी की शुभकामनाएं🎉#khansirmarriage#KhanSirReception#KhanSirWeddingpic.twitter.com/pcCctxy9T9
— ASLIVE (@SONofUP63) June 3, 2025
हालांकि, इस मामले में सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा नजर आया। जहां अब कर एक ओर लोग खान सर की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “घूंघट करना या न करना, ये पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद का मामला है। किसी को इससे क्या परेशानी होनी चाहिए?”
क्या दिक्कत हो रही है किसी को भी खान सर की पत्नी के घूंघट से?
अब कोई घूंघट करे या फिर ना करे ये खुद उस इंसान का निजी मामला है।#KhanSirWedding#KhanSirReception #खानसर pic.twitter.com/JX9NrJcz8S— Sonu Rawat (@VoiceofRajniti) June 3, 2025
ये भी पढ़ें- जिस खौफनाक विलेन से कांपते थे लोग, उनका पोता दिखता है हीरो से भी ज्यादा हैंडसम, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
खान सर और उनकी पत्नी का लुक
अगर खान सर और उनकी पत्नी के लुक की बात करें, तो रिसेप्शन में खान सर मैरून कलर के सूट, पिंक शर्ट और रेड टाई में काफी स्मार्ट लग रहे थे। वहीं उनकी पत्नी ने रेड लहंगा, मैचिंग चूड़ियां, गोल्डन जूलरी, बड़ी नथ और मांगटीका पहनकर अपने लुक को रॉयल टच दिया। रेड लिपस्टिक और घूंघट में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।