
एकनाथ शिंदे ( सोर्स: सोशल मीडिया)
Eknath Shinde Video Confrence: आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किवले के मुकाई चौक पर आयोजित एक चुनावी सभा को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वीडियो कॉलिंग के जरिए संबोधित किया।
मुंबई में व्यस्त कार्यक्रमों के कारण वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन अपने डिजिटल संबोधन में उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर मनपा की तत्कालीन सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उनसे पहले शिवसेना नेता उदय सामंत ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर सांसद श्रीरंग बारणे भी उपस्थित थे।
शिंदे ने तंज भरे लहजे में कहा, ‘मनपा में टेंडर की साठगांठ हो, सड़कों के काम में अनियमितता या फिर कुत्तों की नसबंदी में हुआ घोटाला-इन सभी मुद्दों पर मैं फिलहाल कुछ नहीं बोल रहा हूं।’ हालांकि, इन मुद्दों का जिक्र कर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि शिवसेना शहर में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर चुप नहीं बैठने वाली है।
ये भी पढ़ें :- Kalyan-Dombivli में मतदान जागरूकता अभियान, सीनियर सिटिज़न और महिलाओं की बड़ी भागीदारी
अपने संबोधन में शिंदे ने दावा किया कि पुणे और पिपरी-चिंचवड में भगवा विचारधारा का तूफान है और शिवसेना यहां किंगमेकर’ की भूमिका में होगी। उन्होंने कहा, ‘इतिहास उन्हीं का लिखा जाता है, जो टक्कर देते हैं, उनका नहीं जो समझौता करते हैं।’ उन्होंने लाडली बहनों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों के संघर्ष के बाद अब सत्य की जीत का समय आ गया है। शिंदे ने मतदाताओं से अपील की कि एक बार शिवसेना को मौका दें, जैसे उन्होंने ‘शास्ती कर’ और किसानों के मुआवजे के मुद्दे सुलझाए हैं, वैसे ही वे शहर के विकास के बंद द्वार खोल देंगे।






