
कांतारा चैप्टर 1 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि, अक्सर देखा जाता है कि फिल्मों की ओटीटी रिलीज के बाद उनकी कमाई में भारी गिरावट आती है, लेकिन ऋषभ शेट्टी की इस माइथोलॉजिकल ड्रामा ने सभी धारणाओं को गलत साबित कर दिया है। रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया ने भी दमदार अभिनय किया है। फिल्म को भारत में पांच भाषाओं जैसे कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया था। खास बात यह है कि सभी भाषाओं में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। जहां साउथ बेल्ट में इसकी कमाई लाखों में पहुंच गई है, वहीं हिंदी बेल्ट में इसका जलवा अब भी बरकरार है।
सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 29 दिनों में कुल 601.68 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म ने 2025 की सबसे बड़ी फिल्म ‘छावा’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 600.10 करोड़ का बिजनेस किया था। सिर्फ हिंदी वर्जन ने ही 211.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि कन्नड़ में 193.62 करोड़, तेलुगु में 89.68 करोड़, तमिल में 61.93 करोड़ और मलयालम में 44.95 करोड़ का शानदार कलेक्शन दर्ज किया गया है।
29वें दिन भी फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो यह साबित करता है कि दर्शकों का उत्साह अभी भी कम नहीं हुआ है। फिल्म की कहानी, बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल अपील ने दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखा है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन के अलावा, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ग्लोबली भी शानदार कमाई कर रही है। अब तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 824.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। सिर्फ विदेशों में ही इसने 110.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है।
ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी की बयान पर दी सफाई, बोलीं- मैं दाऊद की नहीं, विक्की गोस्वामी की बात कर रही थी
बता दें, ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। चाहे ओटीटी पर रिलीज हो या सिनेमाघरों में, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने साबित कर दिया है कि एक दमदार कहानी और प्रेजेंटेशन के दम पर फिल्म लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रख सकती है।






