
जय भानुशाली और माही विज (फोटो- सोशल मीडिया)
Jay Bhanushali And Mahhi Vij Love Story: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में शुमार जय भानुशाली और माही विज ने शादी के करीब 15 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त बयान जारी कर अपने तलाक की पुष्टि की, जिसके बाद फैंस भावुक हो गए हैं। एक समय पर परफेक्ट कपल कहे जाने वाले जय और माही की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी, लेकिन अब इस रिश्ते के खत्म होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
जय भानुशाली और माही विज की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त की पार्टी में हुई थी। बताया जाता है कि यह मुलाकात बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई, लेकिन उस वक्त दोनों के बीच न तो प्यार था और न ही कोई खास अट्रैक्शन। पार्टी के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए। करीब एक साल बाद उनकी दोबारा मुलाकात दोस्तों के साथ एक आउटिंग के दौरान हुई। यहीं से दोनों की दोस्ती गहरी होने लगी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को अच्छे से समझा और फिर साल 2009 की न्यू ईयर ईव पर जय भानुशाली ने माही विज को प्रपोज किया। माही ने भी अपने दिल की बात स्वीकार की और इसके बाद दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को जीना शुरू किया। लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया और साल 2010 में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।
शादी के बाद जय और माही टीवी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत कपल्स में गिने जाने लगे। दोनों अक्सर रियलिटी शोज और सोशल मीडिया पर अपनी बॉन्डिंग दिखाते नजर आते थे। साल 2017 में इस कपल ने दो बच्चों, खुशी और राजवीर को गोद लिया, जबकि अगस्त 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। तीन बच्चों के साथ उनकी फैमिली को फैंस बेहद पसंद करते थे।
हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। अब जय भानुशाली और माही विज ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तलाक की पुष्टि कर दी है। अपने बयान में जय और माही ने कहा कि उन्होंने यह फैसला शांति, आपसी सम्मान और बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने साफ किया कि इस फैसले में कोई नकारात्मकता नहीं है और वे आगे भी अच्छे दोस्त और जिम्मेदार माता-पिता बने रहेंगे।






