
कपिल शर्मा और कार्तिक आर्यन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Kartik Aaryan Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स के चर्चित कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार दर्शकों को हंसी के साथ-साथ फैमिली एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिला। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे, लेकिन इस एपिसोड की असली जान बनी उनकी फैमिली, खासकर बहन कृतिका तिवारी और उनके पति यानी कार्तिक के जीजू तेजश्वी कुमार सिंह।
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कार्तिक का स्वागत करते हुए कहा कि वह अब शो के ‘रेगुलर गेस्ट’ बन चुके हैं। इसके बाद कपिल ने कार्तिक की बहन और जीजू को मंच पर बुलाया, जिसके साथ ही माहौल और ज्यादा मजेदार हो गया। तेजश्वी कुमार सिंह पेशे से पायलट हैं, जिस पर कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आज फ्लाइट्स इसलिए कैंसिल हैं क्योंकि पायलट शो के सेट पर बैठे हैं।
इस मजाक पर तेजश्वी ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने फ्लाइट को ऑटो-पायलट पर डाल दिया है, बस लोकेशन ग्वालियर फीड कर दी थी। उनकी सादगी और ह्यूमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जब कपिल ने उनसे पूछा कि क्या वह गर्व से बताते हैं कि वह कार्तिक आर्यन के जीजू हैं, तो तेजश्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा नहीं किया, जिस पर पूरा सेट तालियों और ठहाकों से गूंज उठा।
एपिसोड का सबसे मजेदार हिस्सा तब आया जब कृतिका तिवारी ने अपनी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने खुलासा किया कि शादी की रस्म ‘जूता छुपाई’ के दौरान दूल्हे से मिलने वाला सारा नेग कार्तिक आर्यन खुद ले गए थे। कृतिका ने हंसते हुए कहा कि जूता छुपाई का पूरा पैसा कार्तिक ने सफलता से वसूल कर लिया।
ये भी पढ़ें- सीमा पर सैनिकों के साथ थिरके वरुण धवन, वायरल हुआ ‘बॉर्डर-2’ का खास वीडियो
इस पर कार्तिक आर्यन ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि उस वक्त जो नेग मिला, वही उठा लिया। कार्तिक का यह जवाब सुनकर कपिल शर्मा समेत सभी लोग हंसने लगे। दर्शकों को भी यह फैमिली बॉन्ड और भाई-बहन की नोक-झोंक काफी पसंद आई। इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक आम भाई और साले के रूप में नजर आए। यही वजह है कि यह एपिसोड सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।






