
इरा खान और नूपुर शिखरे (Image- Social Media)
Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding Anniversary: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके पति नूपुर शिखरे की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके को कपल ने बेहद अलग और मजेदार अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इरा और नूपुर की शादी पहले ही अपनी सादगी और अनोखे अंदाज की वजह से चर्चा में रही थी, और अब उनकी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
शादी की सालगिरह पर नूपुर शिखरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी और क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने खुद एडिट किया है। इस वीडियो में इरा और नूपुर की शादी की तस्वीरों को 90 के दशक के पुराने वेडिंग एल्बम स्टाइल में पेश किया गया है। कभी नूपुर को कबूतर पर बैठे दिखाया गया है, तो कभी कपल को उड़ते हुए प्लेन में। वीडियो में दो सफेद कबूतरों का जोड़ा भी नजर आता है, जो प्यार और साथ का प्रतीक लगता है। बैकग्राउंड में 90 के दशक का मशहूर गाना ‘एक सनम चाहिए आशिकी के लिए’ इस वीडियो को और भी खास बना देता है।
यह वीडियो फनी होने के साथ-साथ बेहद प्यारा भी है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि नूपुर की एडिटिंग स्किल्स कमाल की हैं और उन्हें भी अपनी वेडिंग वीडियो नूपुर से ही एडिट करानी है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो देखकर वे सीधे 90 के दशक में पहुंच गए।
गौरतलब है कि इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी बी-टाउन की सबसे सिंपल लेकिन चर्चित शादियों में से एक रही। 3 जनवरी 2024 को दोनों ने मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी, जिसमें नूपुर शिखरे हाफ पैंट पहनकर पहुंचे थे और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके बाद 10 जनवरी 2024 को उदयपुर के ताज अरावली पैलेस में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी हुई थी। 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे।






