
जय भानुशाली और माही विज का तलाक (सोर्स-सोशल मीडिया)
Jay Bhanushali And Mahhi Vij Divorce: टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा कपल्स में शुमार रहे जय भानुशाली और माही विज ने शादी के करीब 15 साल बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है। लंबे समय से दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं, जिन पर अब खुद जय और माही ने आधिकारिक मुहर लगा दी है। इस घोषणा के बाद फैंस के बीच मायूसी का माहौल है, क्योंकि यह जोड़ी हमेशा से परफेक्ट टीवी कपल मानी जाती रही है।
जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने और माही ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। जय ने लिखा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन दोनों ने शांति, सम्मान और इंसानियत को प्राथमिकता देते हुए अपनी-अपनी राह चुनने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि इस सेपरेशन में किसी तरह की नेगिटिव नहीं है।
अपने पोस्ट में जय ने बच्चों का जिक्र करते हुए लिखा कि वे अपनी बेटी तारा और जुड़वां बच्चों खुशी और राजवीर के लिए हमेशा बेस्ट पैरेंट्स बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही वे पति-पत्नी के रूप में साथ नहीं हैं, लेकिन बच्चों के लिए दोस्त और जिम्मेदार माता-पिता बने रहेंगे। जय ने लोगों से अपील की कि वे इस फैसले का सम्मान करें और किसी भी तरह की अटकलों से बचें।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से जय और माही के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही थीं। दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कम ही नजर आ रहे थे, जिससे फैंस को शक होने लगा था कि सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, माही विज ने कुछ समय पहले इन खबरों को अफवाह बताते हुए मीडिया को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी और टीवी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत रिश्तों में से एक माने जाते थे। दोनों ने कई रियलिटी शोज में साथ काम किया और फैंस के बीच उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। माही विज हाल ही में टीवी शो ‘सेहर होने को है’ के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं, वहीं जय भानुशाली भी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में व्यस्त हैं।






