जन्नत जुबैर, रीम शेख (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jannat Zubair Share Photos On Reem Sheikh Birthday: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त और अभिनेत्री रीम शेख को उनके 23वें जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया। जन्नत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीम के साथ बिताए अनमोल पलों की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इस इमोशनल पोस्ट में जन्नत ने रीम को सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि अपनी छोटी बहन बताया।
दरअसल, जन्नत ने कैप्शन में लिखा कि कैसे दोनों की मुलाकात एक साथ ऑडिशन और शूटिंग के दौरान हुई थी, लेकिन आज रीम उनके जीवन का बेहद अहम हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि रीम ने कई बार चुपचाप मुश्किलों का सामना किया, बिना किसी को बताए, लेकिन हर बार हिम्मत और शालीनता से आगे बढ़ीं। जन्नत ने कहा, “तुमने अपने जख्मों को प्रेरणा में बदल दिया है। मैं हर दिन तुम्हारी हिम्मत से प्रेरित होती हूं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा कि रीम शेख के अंदर की नर्मी और स्नेह शायद दुनिया को नजर नहीं आता, लेकिन उनके लिए ये सबसे खास बात है। उन्होंने रीम की अच्छाई, प्यार और संघर्ष की कहानी को बेहद भावुक अंदाज में साझा किया। जन्नत ने रीम के लिए ढेर सारी खुशियों, सफलता और सुकून की दुआ की।
पोस्ट के अंत में जन्नत जुबैर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी हमेशा वाली दोस्त, मेरी बहन, मेरा सुकून। मैं तुझसे बेहद प्यार करती हूं।” इस भावपूर्ण पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर कई इंडस्ट्रीज के साथी कलाकारों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- ‘चलो बुलावा आया है’ शो में सोनू निगम देंगे अपनी आवाज, बुंदेलखंड की मासूम मानिकी की कहानी छू लेगी दिल
अभिनेत्री रोशनी वालिया ने कमेंट में बस नजर का इमोजी शेयर किया। वहीं रीम शेख ने खुद कमेंट किया कि “कैप्शन पढ़कर मेरी आंखें भर आईं। हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया। तू भगवान का तोहफा है।” हालांकि, इस खूबसूरत पोस्ट ने फैंस के दिलों में भी खास जगह बना ली है। लोग जन्नत और रीम के बीच की गहरी दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी भेजकर अपना प्यार जता रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)