जन्नत जुबैर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के लेटेस्ट एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल टर्न देखने को मिला है। इस बार शो से जन्नत जुबैर, सूफी मोतीवाला और एल्नाज नोरौजी बाहर हो गए। जहां सूफी और जन्नत को ट्रेटर्स ने मर्डर कर दिया, वहीं एल्नाज को ‘सर्कल ऑफ शक’ में एलिमिनेट किया गया। लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है जन्नत जुबैर के बाहर होने की, जिनकी ईमानदारी और दोस्ती को फैंस सलाम कर रहे हैं।
शो से बाहर होने के बाद जन्नत जुबैर रहमानी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शो की दो तस्वीरें और एक वीडियो भी डाला। उन्होंने लिखा, “क्या सफर था। हर एक पल, हर कनेक्शन और हर वो चीज जो मैंने इस शो में सीखी, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। कभी-कभी वफादारी की वजह से आपको खेल हारना पड़ता है, लेकिन मैं इसे किसी और तरीके से खेलना चाहती ही नहीं थी। द ट्रेटर्स, आप मेरे लिए अविस्मरणीय हैं। #TeamInnocentForever”
जन्नत के इस भावुक पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन भी बेहद इमोशनल रहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “आप एक सच्ची दोस्त हैं और शो की असली हीरो।” वहीं दूसरे ने कहा कि “आपने बेहद खूबसूरती से गेम खेला, आपको तो फिनाले में शामिल होन था।” कई यूजर्स ने कहा कि जन्नत शो को जीतने की हकदार थीं, लेकिन ट्रेटर्स ने उन्हें जल्दी बाहर कर दिया क्योंकि वो बहुत अच्छा खेल रही थीं।
बताते चलें कि एल्नाज के एलिमिनेशन के बाद पूरब को ट्रेटर्स बनाने का मौका मिला और उन्होंने हर्ष गुजराल को अपना साथी चुना। इसके बाद हर्ष और पूरब ने मिलकर जन्नत का मर्डर किया। इस मर्डर के बाद जन्नत की वीडियो बाइट में उन्होंने साफ तौर पर हर्ष का नाम लिया। इतना ही नहीं, मर्डर से ठीक पहले जन्नत ने अपनी साथी जैस्मिन से कहा था कि अगर उनका मर्डर होता है तो उसके पीछे हर्ष ही जिम्मेदार होंगे।
ये भी पढें- महबूब के इंतजार में बैठीं ये एक्ट्रेस, नहीं लेने आया दुल्हा, शेयर की PHOTOS
जन्नत भले ही अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी ईमानदारी, दिल से खेलना और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए तारीफों की बौछार हो रही है, और फैंस उन्हें अगली बार किसी और रियलिटी शो में देखने की उम्मीद कर रहे हैं।