
Yadon Ki Baaraat: धर्मेंद्र को 'इंडियन आइडल 16' में दी गई श्रद्धांजलि, जितेंद्र भी हुए शो में शामिल
Badshah Remembered Dharmendra: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें दर्शक प्यार से ‘धरम पाजी’ कहते थे, के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। 24 नवंबर को हुए उनके निधन से हर उम्र के फैंस दुखी हैं। इस दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि देने के लिए, सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ ने एक भावुक स्पेशल एपिसोड समर्पित किया, जिसका नाम ‘यादों की बारात’ रखा गया। इस एपिसोड के दौरान माहौल इतना गमगीन हो गया कि शो के जज और मशहूर रैपर बादशाह भी अपने आँसू नहीं रोक पाए और इमोशनल हो गए।
‘इंडियन आइडल’ के इस भावुक सेगमेंट में बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी शामिल हुए। जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच करीब पाँच दशक की गहरी दोस्ती रही है, और उन्होंने ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘धरम वीर’ और ‘धर्म कर्म’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। इस स्पेशल एपिसोड के दौरान, कंटेस्टेंट्स ने धर्मेंद्र के लोकप्रिय गाने गाए और भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।
धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। अभिनेता जितेंद्र भी अपने पुराने और प्रिय मित्र को श्रद्धांजलि देने के लिए देओल परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे थे।
ये भी पढ़ें- जबरन शादी, अत्याचार और फिर चेन्नई की उड़ान, ऐसी शुरू हुई सिल्क स्मिता की फिल्मी कहानी
वहीं, अभिनेत्री और डांसर सुधा चंद्रन भी धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो उठीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फिल्म ‘तहलका’ का एक गाना साझा किया, जिसमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं।
उन्होंने एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा, जिसमें कहा गया कि भले ही धर्मेंद्र को गुजरे आठ दिन हो गए हों, लेकिन उनका दिल इस सच्चाई को अभी भी स्वीकार नहीं कर पा रहा है।
धर्मेंद्र, अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने सादगी भरे व्यक्तित्व के लिए भी हमेशा याद किए जाते रहेंगे।






