
ऋतिक रोशन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kaabil Sequel Confirmed: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘काबिल’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने न सिर्फ उनके अभिनय की गहराई को दिखाया बल्कि दर्शकों को इमोशनल तौर पर भी झकझोर दिया। साल 2017 में रिलीज़ हुई इस रिवेंज थ्रिलर में ऋतिक ने रोहन भटनागर का किरदार निभाया था, जो एक दृष्टिहीन वॉइस आर्टिस्ट है। प्यार, सादगी और खुशियों से भरी उसकी दुनिया एक दर्दनाक हादसे के बाद पूरी तरह टूट जाती है। इसके बाद इंसाफ के लिए उसका संघर्ष कहानी को एक अलग ही मोड़ पर ले जाता है।
अब इसी दमदार कहानी का अगला चैप्टर यानी ‘काबिल 2’ सुर्खियों में है। दरअसल, एक पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म को अपनी पसंदीदा रिवेंज थ्रिलर बताते हुए सवाल किया कि आखिर काबिल का सीक्वल कब आएगा। इस सवाल पर फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने जो जवाब दिया, उसने फैंस की खुशी दोगुनी कर दी। उन्होंने लिखा कि यह फिर से धमाकेदार होगी और इस बार पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक।
‘काबिल’ में ऋतिक रोशन की एक्टिंग को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की राय लगभग एक जैसी रही थी। रोहन के किरदार में उन्होंने मासूमियत, दर्द और बदले की आग को बेहद संवेदनशीलता के साथ पेश किया। खास बात यह रही कि फिल्म का पूरा भावनात्मक भार लगभग ऋतिक के कंधों पर था, जिसे उन्होंने बखूबी संभाला। उनकी परफॉर्मेंस ने एक जानी-पहचानी बदले की कहानी को भी खास बना दिया।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे की वापसी पर रश्मि देसाई का समर्थन, शुभांगी अत्रे संग तुलना पर जताई नाराजगी
दिलचस्प बात यह है कि काबिल 2 को लेकर संकेत खुद ऋतिक रोशन भी पहले दे चुके हैं। जनवरी 2025 में द रोशन्स के प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया था कि उनकी किस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए, तो उन्होंने बिना सोचे ‘काबिल’ का नाम लिया था। उस वक्त से ही फैंस को किसी बड़ी अनाउंसमेंट का इंतजार था, जो अब पूरा होता नजर आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि काबिल 2 में कहानी किस दिशा में आगे बढ़ती है और क्या ऋतिक एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत पाते हैं।






