
गौरव देवासी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rajasthani Actor Gaurav Dewasi Struggle Story: जो थककर बैठ जाते हैं, वही हारते हैं और जो लगातार चलते रहते हैं, वही जीतते हैं, यह पंक्ति राजस्थान के उभरते अभिनेता गौरव देवासी पर पूरी तरह फिट बैठती है। पाली जिले की बाली तहसील के छोटे से गांव कोठार में जन्मे गौरव की जिंदगी किसी प्रेरणादायक फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
गौरव एक साधारण ग्रामीण परिवार में पले-बढ़े। उनका बचपन आम गांव के बच्चों जैसा ही बीता सुबह स्कूल जाना और खाली समय में बकरियां चराना या घर के कामों में हाथ बंटाना। सीमित साधनों के बीच भी उनके दिल में एक बड़ा सपना पल रहा था एक्टर बनने का सपना, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाता था।
गौरव बताते हैं कि उनकी एक्टिंग की शुरुआत स्कूल के मंच से हुई। पहली बार जब उन्होंने स्कूल ड्रामा में हिस्सा लिया, तो उनकी परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान खींच लिया। टीचर्स और दोस्तों से मिली तारीफ ने उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया। यही वह पल था, जब उन्होंने तय कर लिया कि वह अपना करियर अभिनय के क्षेत्र में ही बनाएंगे।
आगे चलकर स्टूडेंट लाइफ पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग के दौरान IAS डॉ. जितेंद्र सोनी द्वारा मिला सम्मान गौरव के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस सम्मान ने न सिर्फ उनके हुनर को पहचान दिलाई, बल्कि यह भरोसा भी दिया कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
हालांकि, सपनों का यह रास्ता आसान नहीं था। जब गौरव ने अपने परिवार को एक्टिंग में करियर बनाने की इच्छा बताई, तो परिवार ने उन्हें फिल्मों से दूर रहने और सरकारी नौकरी की तैयारी करने की सलाह दी। लेकिन गौरव ने अपने सपने को छोड़ने के बजाय संघर्ष का रास्ता चुना और लगातार मेहनत करते रहे।
गौरव देवासी का गांव कोठार अरावली पर्वतमाला की गोद में और जवाई बांध क्षेत्र के पास बसा है। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर मंडार (सिरोही) और उदय बाल विद्या मंदिर नाना से पूरी की। शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने अपने हुनर को निखारना जारी रखा।
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल की मिमिक्री से मचा बवाल, नकल करने पर ट्रोल हुईं जेमी लीवर, पोस्ट डिलीट कर लिया ब्रेक
उनकी मेहनत का फल तब मिला जब 15 अगस्त 2024 को राजस्थान सरकार की ओर से बाली तहसील में ADM द्वारा राजस्थानी फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उनके संघर्ष और समर्पण की सबसे बड़ी पहचान बना।






