
क्रिसमस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार
Ranveer Singh Dhurandhar Earning: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही शानदार कमाई कर रही है और अब 21 दिन पूरे होने के बाद भी इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। खास बात यह है कि वीकडेज में भी मजबूत पकड़ बनाए रखने के साथ-साथ फिल्म को क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार का भरपूर फायदा मिला है।
क्रिसमस के मौके पर ‘धुरंधर’ ने जबरदस्त उछाल दिखाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने 21वें दिन यानी 25 दिसंबर को अकेले 28 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 668.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा अपने आप में इस बात का सबूत है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजार में भी ‘धुरंधर’ ने तहलका मचा रखा है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने महज तीन हफ्तों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके चलते दुनियाभर में ‘धुरंधर’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1003.1 करोड़ रुपये हो चुका है। इस उपलब्धि के साथ ही फिल्म ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (918.18 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब यह अब तक की टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
ये भी पढ़ें- राम गोपाल वर्मा का बॉलीवुड पर तंज, बोले- इंडस्ट्री को हजम नहीं हो रही धुरंधर की कामयाबी
अब सबकी नजरें शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के रिकॉर्ड पर टिकी हैं। पठान ने दुनियाभर में 1050.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ शुक्रवार तक यह आंकड़ा भी पार कर लेगी और टॉप 3 हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में अपनी जगह बना लेगी। फिलहाल टॉप 2 की बात करें तो पहले नंबर पर आमिर खान की ‘दंगल’ (1968.03 करोड़) और दूसरे स्थान पर शाहरुख खान की ‘जवान’ (1148.32 करोड़) बनी हुई हैं।
हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ‘धुरंधर’ का यही क्रेज बना रहा, तो आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। कुल मिलाकर, क्रिसमस ने धुरंधर की सफलता को और मजबूती दी है और यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है।






