
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Gujarat Lion Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति बड़े आराम से खेत में पैर फैलाकर बैठा होता है और अपने मोबाइल कैमरे से आसपास का नजारा रिकॉर्ड कर रहा होता है।
शुरुआत में यह एक साधारण ग्रामीण वीडियो लगता है, लेकिन जैसे ही वह कैमरे को जूम करता है, देखने वालों के होश उड़ जाते हैं। जूम करने पर सामने जो नजारा दिखाई देता है, वह किसी को भी डरा सकता है। खेत से कुछ दूरी पर एक शेर अपने पांच बच्चों के साथ बैठा नजर आता है।
वीडियो में ऐसा लगता है कि शेर उस व्यक्ति की ओर लगातार देख रहा है। हालांकि शख्स उनसे थोड़ी दूरी पर बैठा होता है, लेकिन कैमरा एंगल और जूम की वजह से खतरा और ज्यादा गंभीर महसूस होता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात के भुवतिम्बी इलाके का है, जहां शेरों की मौजूदगी पहले भी देखी जाती रही है। बावजूद इसके, इस तरह खुले खेत में बैठकर शेरों के सामने Reel बनाना बेहद जोखिम भरा माना जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : ‘थारी शरारत सब जानू मैं’ चौधरी गाने पर राजस्थानी लोक कलाकारों संग युवक का डांस, इंटरनेट पर मचा तहलका
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे बेहद खतरनाक स्टंट बता रहे हैं और ऐसे कंटेंट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स शख्स की हिम्मत और ‘जिगरे’ की तारीफ करते नहीं थक रहे।
विशेषज्ञों का कहना है कि शेर जैसे जंगली जानवर को इंसान तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता और एक छोटी-सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है। Reel बनाने के चक्कर में इस तरह अपनी जान को खतरे में डालना न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि दूसरों को भी गलत संदेश देता है।






