
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Desi Cricket Funny Video : आज के समय में सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी ये वीडियो लोगों को हंसा देते हैं, तो कभी हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, जिसमें गांव के क्रिकेट मैच के दौरान गुस्से का अनोखा रूप देखने को मिलता है। आमतौर पर गांवों में क्रिकेट दोस्ती, मस्ती और टाइमपास के लिए खेला जाता है, लेकिन इस बार मामला इतना बिगड़ गया कि मैच ही खत्म हो गया।
A guy Didn’t Get a Chance to Bat in Village Cricket, So He Ploughed the Entire Field😭
pic.twitter.com/HPlKlsFtjT — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 26, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक खेत में क्रिकेट मैच खेल रहे होते हैं। सभी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ खेल का आनंद ले रहे होते हैं। तभी अचानक एक ट्रैक्टर मैदान में घुस आता है और खेत जोतना शुरू कर देता है।
पहले तो खिलाड़ी और वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, फिर कुछ लोग हंसने लगते हैं और अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं। क्रिकेट मैच तुरंत रुक जाता है और सभी खिलाड़ी ट्रैक्टर से दूरी बना लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : खेत में बैठकर बना रहा था Reel, जूम करते ही दिखा शेरों का पूरा परिवार, वीडियो देख कांप उठे लोग
जानकारी के मुताबिक, जिस खेत में मैच खेला जा रहा था, वह उसी शख्स का था जिसने ट्रैक्टर चलाया। बताया जा रहा है कि उसे बैटिंग का मौका नहीं दिया गया था, जिससे वह काफी नाराज हो गया। गुस्से में आकर उसने बिना कुछ सोचे-समझे ट्रैक्टर निकाल लिया और पूरे खेत को जोत दिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “बैटिंग नहीं मिली तो खेती शुरू कर दी,” तो किसी ने कहा, “गांव की IPL का नया नियम।” हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि गुस्से में ऐसी हरकत करना सही नहीं है।






