
तान्या मित्तल, जेमी लीवर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jamie Lever Announce Social Media Break: कॉमेडियन जेमी लीवर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और सेलेब्रिटीज की मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी रील्स अक्सर वायरल होती हैं और फैंस को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। जेमी लंबे समय से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और अपने कंटेंट के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती आई हैं। लेकिन इस बार उनकी एक मिमिक्री उन्हें भारी पड़ गई।
दरअसल, हाल ही में जेमी लीवर ने ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की नकल करते हुए एक रील शेयर की थी। इस वीडियो में जेमी ने तान्या के एक्सप्रेशन और भावनात्मक अंदाज को कॉमिक तरीके से दिखाया। हालांकि, सोशल मीडिया के एक बड़े हिस्से को यह वीडियो पसंद नहीं आया। कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि जेमी इस रील के जरिए तान्या की बॉडी शेमिंग कर रही हैं और उनके लुक का मजाक उड़ा रही हैं।
तान्या मित्तल की मिमिक्री से विवाद बढ़ने के बाद जेमी लीवर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की बात कही। उन्होंने लिखा कि जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं, वे जानते हैं कि वह अपना काम कितनी ईमानदारी और प्यार से करती हैं। जेमी ने भगवान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा हुनर मिला है, जिससे वह दूसरों को खुश कर पाती हैं।
उन्होंने आगे यह भी लिखा कि इस सफर में उन्होंने सीखा है कि हर कोई आपके साथ नहीं हंसेगा और न ही हर कोई आपकी खुशी में शामिल होगा। हालिया घटनाओं के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्होंने खुद का एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है। जेमी ने साफ किया कि यह भावना गुस्से से नहीं, बल्कि आत्मचिंतन से आई है।

अपने पोस्ट में जेमी ने कहा कि वह अपने काम से बेहद प्यार करती हैं और आगे भी लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी। फिलहाल वह खुद को आराम देने और रीसेट करने के लिए ब्रेक ले रही हैं और अगले साल वापसी करेंगी। उन्होंने फैंस के प्यार, दुआओं और समर्थन के लिए धन्यवाद भी कहा।
ये भी पढ़ें- ध्रुव राठी के वीडियो पर बवाल, दीपिका पादुकोण को ‘गोरा कराने’ के आरोप पर भड़के फैंस
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस ने जेमी का जमकर सपोर्ट किया। कई लोगों ने लिखा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करने की सलाह दी। हालांकि, अब खबर है कि जेमी लीवर ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है, जिससे मामला और चर्चा में आ गया है। फिलहाल, जेमी लीवर का यह फैसला बताता है कि ट्रोलिंग का असर सेलेब्रिटीज पर भी गहराई से पड़ता है, चाहे उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना ही क्यों न हो।






