शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood celebs Lal Bagh Raja: गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे देशभर में बप्पा की भक्ति का माहौल है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे तक गणपति उत्सव की रौनक में शामिल हो रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए सेलेब्स की भीड़ उमड़ रही है। हाल ही में अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी और टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम ने भी बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, अनिल कपूर मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी सुनीता कपूर संग लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे। इस मौके पर अनिल कपूर नीले कुर्ते में बेहद आकर्षक लग रहे थे, जबकि सुनीता पिंक सूट में नजर आईं। माथे पर तिलक और चेहरे पर श्रद्धा लिए इस कपल ने बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद जमकर पोज दिए और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाए। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में नजर आए थे।
वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मंगलवार को लालबाग के राजा के चरणों में माथा टेकने पहुंचीं। शिल्पा इस दौरान मल्टीकलर मिरर वर्क साड़ी में दिखाई दीं। माथे पर तिलक, सिंदूर और खुले बालों के साथ उनका ट्रेडिशनल लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शिल्पा इन दिनों एक डांस रियलिटी शो जज कर रही हैं और हाल ही में जीनत अमान का लुक रीक्रिएट करने को लेकर भी चर्चा में रही थीं।
ये भी पढ़ें- The Bengal Files Prediction: ‘बागी 4’ को टक्कर देगा ‘द बंगाल फाइल्स’! जानें कैसा रहेगा ओपनिंग डे
इसके अलावा टीवी और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ निगम भी अपनी फैमिली के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। भीड़ के बीच उन्होंने न सिर्फ बप्पा के दर्शन किए बल्कि अपने फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। सिद्धार्थ की मौजूदगी से वहां का माहौल और भी खास हो गया। हालांकि, गणपति उत्सव के इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड सितारों की आस्था और श्रद्धा एक बार फिर साफ झलक रही है। हर साल की तरह इस बार भी लालबाग के राजा की भव्यता और बप्पा के प्रति लोगों की श्रद्धा देखने लायक है।