द बंगाल फाइल्सm (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Bengal Files Box Office Prediction Day 1: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है, लेकिन इसी बीच दर्शकों की सबसे ज्यादा नजर इसके ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती रिस्पॉन्स ठीक-ठाक मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ पहले दिन 2.50 से 3 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। अगर यह आंकड़ा हासिल हो जाता है, तो यह विवेक अग्निहोत्री के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होगी। उनकी 2022 की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले ही दिन 3.55 करोड़ रुपये कमाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया था।
हालांकि, इस बार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर मिलने वाली है। उसी दिन रिलीज हो रही है टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’। एक्शन और स्टंट से भरपूर यह फ्रेंचाइजी पहले से ही दर्शकों में लोकप्रिय है, ऐसे में ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई पर इसका असर साफ देखने को मिल सकता है।
फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो यह 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित है। इसमें उस दौर की हिंसा और नरसंहार को बेहद गहराई से दिखाया गया है। यह विषय भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय रहा है, जिसे विवेक अग्निहोत्री बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पंचायत 5 पर बड़ा अपडेट, रिंकी-सचिव जी की लव स्टोरी से लेकर चुनावी ड्रामे तक, जानें कब होगा धमाका
स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर और नमाशी चक्रवर्ती अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा शाश्वत चटर्जी, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं। इतनी दमदार स्टारकास्ट के चलते फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
हालांकि ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों के बीच घिरी हुई है, लेकिन यह बात भी तय है कि फिल्म एक बार फिर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या यह फिल्म अपने पहले दिन 3 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है और बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ जैसी बड़ी फिल्म से मुकाबला कर पाती है या नहीं।