फैमली संग सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ में लगाई डूबकी(फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: आज से यानी 13 दिसंबर से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभारंभ की शुरुआत हो चुकी है। लाखों श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं। वहीं टीवी एक्टर सिद्धार्थ भी अपनी फैमली संग इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए बीते दिन पहुंच चुके थे।
दरअसल, आज सुबह होते ही एक्टर ने अपनी फैमली संग संगम में डूबकी लगाई। जिसका वीडियो और फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है। उसमें कहते नजर आ रहे हैं कि प्रयागराज की पावन नगरी में पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने आए हैं। हालांकि, सिद्धार्थ का जन्म प्रयागराज में ही हुआ है और महाकुंभ में जाकर उनकी खुशी का बिल्कुल ठिकाना नहीं है।
फैमली संग सिद्धार्थ निगम पहुंचे महाकुंभ
इसके साथ ही एक्टर ने अपनी पोस्ट में बताया कि संगम में स्नान कर उन्होंने प्रयागराज की पावन धरती की स्पिरिचुअल एनर्जी को फील किया। उन्होंने आगे कहा कि अपने इमोशंस को वो फीलिंग्स में बयां नहीं कर सकते है। महाकुंभ का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ी ब्लेसिंग है। संगम में डुबकी लगाकर उन्हें शांति और कृतज्ञता का एहसास हुआ।
बता दें, सिद्धार्थ निगम महाकुंभ में स्नान करने से एक दिन पहले काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे हुए थे। जहां से उन्होंने अपनी तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने इस पल को बेहद खास बताया है। इसके अलावा महाकुंभ का हिस्सा बनना एक्टर के लिए बड़ी ब्लेसिंग है। उन्होंने संगम में डुबकी लगाकर शांति और कृतज्ञता का एहसास किया। उन्हें ऐसा लगा कि जैसे संगम का पवित्र जल शारीरिक अशुद्धियों को ही नहीं बल्कि उनके अंदर की चिंता और बोझ को भी दूर हटा दिया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट
सिद्धार्थ के मुताबिक, ये सिर्फ परंपरा नहीं है बल्कि एक आध्यात्मिक रास्ता है। जहां आप ईश्वर से खुद को जोड़ते हैं और उन्होंने इस दौरान सैकड़ों भक्तों की एनर्जी को महसूस किया। क्योंकि सभी विश्वास, आस्था से जुड़े हुए थे। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो टीवी इंडस्ट्री के नामी एक्टर हैं और महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, कुंडली भाग्य, बालवीर रिटर्न्स में काम कर चुके हैं।