
फराह खान, तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Farah Khan Wants To Visit Tanya Mittal Home: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान अब यूट्यूब की दुनिया में भी खूब एक्टिव हो चुकी हैं। अपने व्लॉग्स के जरिए वह बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारों के घर पहुंचती हैं, उनसे मजेदार बातचीत करती हैं और उनके घर की इनसाइड झलकियां भी फैंस को दिखाती हैं। इसी बीच फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट रहीं तान्या मित्तल का बार-बार जिक्र करती नजर आ रही हैं।
हाल ही में फराह खान ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के घर पहुंचीं। इस दौरान बातचीत के बीच फराह ने तान्या मित्तल का नाम लेते हुए कहा कि वह जल्द ही उनके घर जाना चाहती हैं और वहां शूट करना चाहती हैं। फराह ने यह भी कहा कि तान्या शो जीते या न जीते, लेकिन वह हमेशा याद रखी जाएंगी। फराह की इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खासा रिएक्शन दिया।
इतना ही नहीं, फराह खान ने ‘बिग बॉस 19’ के सदस्य रहे अभिषेक बजाज से भी साफ तौर पर कहा कि उनका अगला टारगेट तान्या मित्तल का घर है, जहां वह व्लॉग शूट करना चाहती हैं। इससे पहले फराह ने अवेज दरबार और नगमा मिराजकर से बातचीत के दौरान भी तान्या का जिक्र किया था। फराह ने कहा कि वह उस पल का इंतजार कर रही हैं, जब तान्या शो से बाहर आएंगी और वह उनके घर जाकर शूट कर सकेंगी।
फराह के इन लगातार बयानों के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि फराह खान का व्लॉग तान्या मित्तल का नाम लिए बिना पूरा ही नहीं होता। कई फैंस का मानना है कि तान्या ने शो में अपनी पर्सनैलिटी और दावों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ये भी पढ़ें- ‘इक्कीस’ में परमवीर चक्र विजेता की भूमिका निभाएंगे अगस्त्य नंदा, अभिषेक बच्चन बोले- बड़ी जिम्मेदारी
इस बीच तान्या मित्तल अब अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंच चुकी हैं। शो के दौरान वह कई बार दावा करती नजर आई थीं कि उनका घर काफी बड़ा और आलीशान है। अब जब वह ग्वालियर पहुंचीं और उनके परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया, तो सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए। वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में तान्या का घर वाकई शानदार नजर आ रहा है, जिसके बाद लोग कहने लगे हैं कि तान्या सच में काफी अमीर हैं।
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ का खिताब इस बार गौरव खन्ना ने अपने नाम किया है। हालांकि, शो खत्म होने के बाद भी तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, कभी फराह खान के व्लॉग्स की वजह से तो कभी अपने ग्वालियर वाले घर को लेकर।






