
‘इक्कीस’ में परमवीर चक्र विजेता की भूमिका निभाएंगे अगस्त्य नंदा
Abhishek Bachchan On Agastya Nanda: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने युवा एक्टर और अगली पीढ़ी के स्टार अगस्त्य नंदा की खुलकर सराहना की है। अभिषेक ने फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर नायक और परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाने को ‘एक बहुत बड़ा सम्मान और साथ ही एक बड़ी ज़िम्मेदारी’ बताया है।
अभिषेक बच्चन का मानना है कि किसी भी कलाकार के लिए किसी असली युद्ध नायक की भूमिका निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे किरदार सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, समझ और सच्चे सम्मान की मांग करते हैं। अभिषेक ने अगस्त्य के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सच्चे हीरो की कहानी को पर्दे पर ईमानदारी के साथ उतारना गर्व की बात है।
फिल्म ‘इक्कीस’ भारतीय सेना के बहादुर अफसर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन, साहस और बलिदान पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल ने बेहद कम उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और उनकी वीरता आज भी भारतीय सैन्य इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। इस किरदार को निभाना अगस्त्य नंदा के करियर का अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण और अहम रोल माना जा रहा है।
अभिषेक बच्चन ने यह भी कहा कि नई पीढ़ी के कलाकारों का ऐसे विषयों और ऐतिहासिक किरदारों की ओर बढ़ना भारतीय सिनेमा के लिए पॉजिटिव संकेत है। उनके अनुसार, अगस्त्य जैसे युवा अभिनेता जब देशभक्ति और इतिहास से जुड़े किरदारों को चुनते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे सिर्फ स्टारडम नहीं, बल्कि सार्थक सिनेमा में विश्वास रखते हैं।
फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अगस्त्य नंदा की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज है और माना जा रहा है कि यह भूमिका उन्हें एक गंभीर और संजीदा अभिनेता के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी। ‘इक्कीस’ सिर्फ एक युद्ध फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसे नायक को श्रद्धांजलि है, जिसने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। अभिषेक बच्चन की सराहना से साफ है कि इंडस्ट्री के सीनियर कलाकार भी अगस्त्य नंदा के इस साहसिक कदम और मेहनत को पूरे सम्मान के साथ देख रहे हैं।






